जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

आज MP के चित्रकूट आएंगे PM मोदी : सद्गुरु संघ की प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन, जगद्गुरु रामभद्राचार्य से लेंगे आशीर्वाद

सतना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज (27 अक्टूबर) को मध्य प्रदेश के भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट आएंगे। वे यहां करीब सवा दो घंटे तक रहेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इन कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। चित्रकूट प्रवास के दौरान पीएम मोदी तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से भी मुलाकात करेंगे।

पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • सुबह 11:45 बजे-  दिल्ली से खजुराहो पहुंचेंगे।
  • दोपहर 12:55 बजे- खजुराहो से चित्रकूट के लिए रवाना होंगे।
  • दोपहर 1:40 बजे- विशेष विमान से चित्रकूट पहुंचेंगे।
  • दोपहर 1:45 बजे- रघुवीर मंदिर में पूजन-अर्चन करेंगे। सद्गुरु संघ सेवा ट्रस्ट की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।
  • दोपहर 2:25 बजे- कार से विद्याधाम जानकीकुंड स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां वे सभा को संबोधित करेंगे।
  • दोपहर 3:15 बजे- कार से तुलसीपीठ पहुचेंगे। जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद लेंगे और विशेष चर्चा करेंगे।
  • दोपहर 3:20 बजे- किताब का विमोचन करेंगे।
  • शाम 4:15 बजे- खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के कार्यक्रमों में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के सतना जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट में अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां वे सद्गुरु सेवा संघ के कर्मचारियों को संबोधित करेंगे और सद्गुरु सेवा संघ के अस्पताल की व्यवस्था देखने के बाद नई विंग के पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे जानकीकुंड अस्पताल के रघुवीर मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। इससे पहले वे अरविंद भाई मफतलाल की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

तुलसी पीठ भी जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुलसी पीठ भी पहुंचेंगे। वे तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण से सम्मानित जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेंगे। इससे पहले वे कांच मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। पीएम इस दौरान एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जहां वे ‘अष्टाध्यायी भाष्य’, ‘रामानंदाचार्य चरितम’ और ‘भगवान श्री कृष्ण की राष्ट्रलीला’ नामक किताब का विमोचन करेंगे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button