
बेंगलुरु। रेणुका स्वामी मर्डर केस (Renukaswamy Murder Case) में आरोपी कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा की एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में दर्शन जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट लेते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में एक्टर जेल में दूसरे कैदियों के साथ बैठकर मग में कॉफी और सिगरेट पी रहे हैं। दर्शन बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में एक मर्डर केस में बंद हैं। इस वायरल तस्वीर को जेल विभाग ने अपने संज्ञान में लिया है और अधिकारियों को तलब किया है।
जेल से वायरल हुई दर्शन की फोटो
वायरल फोटो में कन्नड़ एक्टर दर्शन थूगुदीपा जेल के अंदर एक पार्क जैसी जगह पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वह कुर्सी पर बैठे हुए हैं। उनके हाथ में एक मग है और दूसरे हाथ में वह सिगरेट पकड़े हुए दिख रहे हैं। फोटो में उनके आस-पास कुछ कैदी भी बैठे हुए हैं। दर्शन के पास बैठे दिख रहे लोगों में से ब्लैक शर्ट में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विल्सन गार्डन नागा भी नजर आ रहा है।
क्या है पूरा मामला?
कन्नड़ एक्टर दर्शन थूगुदीपा को रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। 9 जून को बेंगलुरु के एक फ्लाईओवर के पास से 33 वर्षीय ऑटो चालक रेणुकास्वामी का शव मिला था। पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया था, ‘मृतक रेणुकास्वामी दर्शन का बहुत बड़ा फैन था। उसने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे। इसके बाद एक गैंग ने दर्शन के कहने पर रेणुकास्वामी को किडनैप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी। कयास लगाए जा रहे थे कि पवित्रा दर्शन की गर्लफ्रेंड हैं। इसके बाद पुलिस ने दर्शन और पवित्रा गौड़ा समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया था।
7 जेलकर्मी सस्पेंड
कर्नाटक सरकार ने इस मामले में जांच पुलिस को सौंपी थी। पहले इस मामले में प्रशासन ने मामले में शीर्ष अधिकारियों को तलब किया और अब कार्रवाई करते हुए 7 जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही जेल अधीक्षक का भी तबादला कर दिया गया है। आरोपी एक्टर को फिलहाल बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में रखा गया है।
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए राहत की खबर, राजस्थान नहीं आएंगी टिड्डियां, हवाओं के संग बहकर जा सकती हैं ईरान