ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में PM मोदी का रोड शो, उमड़ी भीड़, बरसाए फूल, 25 मिनट में तय किया एक किलोमीटर का फासला

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रोड शो किया। हेलिकॉप्टर के जरिए हरदा से भोपाल पहुंचे। यहां पीएम खुली भगवा गाड़ी में सवार होकर जनता का अभिवादन करते हुए आगे बढ़े। इस दौरान उनके साथ सीएम डॉ. मोहन यादव और भोपाल से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा मौजूद हैं। रोड शो मालवीय नगर स्थित एयरटेल तिराहे से शुरू हुआ, जो मेजर नानके पेट्रोल पंप तक एक किलोमीटर लंबा रोड शो लगभग 25 मिनट चला।

पीएम मोदी के एक हाथ में भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का निशान था और वे लगातार जनता का अभिवादन करते रहे। कभी हाथ हिलाकर तो कभी दोनों हाथ जोड़ते नजर आए। इस बीच लोगों ने भी पुष्प वर्षा कर पीएम मोदी का स्वागत किया।

LIVE अपडे्स…

हाथों में बीजेपी के बैनर-पोस्टर लेकर पहुंचे थे लोग

रोड शो के रूट में लाइट शो

लोगों ने किया पुष्पवर्षा कर स्वागत

मोदी-मोदी के नारे लगे

भगवा गाड़ी में सवार होकर कर रहे रोड शो

रोड शो में हाथ में कमल का फूल लेकर पहुंचे पीएम मोदी

रोड शो में मोदी की पेंटिंग लेकर आई बच्ची

भोपाल पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी शाम 6:57 बजे भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर (MI17) से भोपाल पहुंचे। विमानतल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिओम असेरी, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप खरे, भारतीय जनता युवा मोर्चा भक्ति शर्मा, प्रदेश सचिव महिला मोर्चा श्वेता त्यागी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया।

रोड शो में शामिल होने के लिए पहुंचे CM

इन बातों का रखें ध्यान

  • रोड शो में शामिल होने वाले व्यक्तियों से अनुरोध है कृप्या कार्यक्रम प्रारंभ होने से 2 घंटे पूर्व शाम 5 बजे तक अपने निर्धारित सेक्टर में स्थान ग्रहण कर लें।
  • रोड शो वाले क्षेत्र को नो फलाईंग जोन घोषित किया गया है अतः उक्त क्षेत्र में ड्रोन कैमरा इत्यादि उड़ाना प्रतिबंधित हैं।
  • रोड शो में अपने साथ पानी की बोतल तथा पाउच इत्यादि साथ न लाएं।
  • रोड शो में बैग, थैला जैसी वस्तु अपने साथ न लाएं।
  • रोड शो में मोबाईल भी साथ मे न लायें तो बेहतर रहेगा।
  • माचिस, लाईटर इत्यादि ज्वलनशील वस्तु लाना प्रतिबंधित है।
  • पार्टी के झण्डे के साथ डंडा व रॉड इत्यादि लाना प्रतिबंधित है।
  • कृप्या छोटे बच्चों को अपने साथ नही लाएं।
  • निर्धारित मार्गों से आकर पूर्व से तय किये गए स्थानों पर ही वाहनों की पार्किंग की जाए।
  • मीडिया बंधु कृप्या अपना पहचान पत्र तथा संस्थान का परिचय पत्र अवश्य रखें तथा निर्धारित मंच पर ही पहुंचे।
  • कृप्या अपने साथ आपत्तिजनक सामग्री, मसाले अन्य पदार्थ नहीं लाएं।
  • जिन व्यक्तियों को आवष्यक कार्य से शहर के किसी स्थान, अस्पताल या अन्य संस्थान जाना हो तो कृप्या पूर्व निर्धारित डायवर्ट किये गये मार्गां का उपयोग करें। आवश्यक्ता पड़ने पर यातायात पुलिस से भी पूछ कर उन रास्तों का उपयोग करें।

ये हैं पीएम के कार्यक्रम

  • दोपहर 2:55 बजे – सागर जिले के बड़तूमा में संत रविदास मंदिर प्रांगण में जनसभा।
  • शाम 5:15 बजे – हरदा जिले के अबगांव खुर्द में जनसभा।
  • शाम 7:00 बजे से – भोपाल में रोड शो करेंगे।

इनके बीच मुकाबला

क्षेत्र            बीजेपी             कांग्रेस

भोपाल    आलोक शर्मा      अरुण श्रीवास्तव
सागर      लता वानखेड़े      राजा बुंदेला
बैतूल       दुर्गादास उइके    रामू टेकाम

ये भी पढ़ें- Traffic Advisory : राजधानी में कल इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, PM मोदी के रोड शो के चलते बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

संबंधित खबरें...

Back to top button