जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

बालाघाट में बोले PM – मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है; 10 साल का विकास तो केवल ट्रेलर है

बालाघाट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बालाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के रास्ते लगातार बंद कर रही है। पीएम ने दावा किया कि अगले पांच सालों में तिजोरियों से भ्रष्टाचार का पैसा निकालने का काम और तेजी से होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल का विकास तो केवल ट्रेलर है। उन्होंने मंच से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है”… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिनों में मध्य प्रदेश का ये दूसरा दौरा है। रविवार शाम को उन्होंने जबलपुर में रोड शो किया था।

कांग्रेसी भाजपा से नहीं, एक-दूसरे से लड़ रहे

मोदी ने मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल बालाघाट में बालाघाट और मंडला लोकसभा पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद रहे। उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में चार-पांच महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह से साफ हो गई । अब लोकसभा में कांग्रेस के लोग भाजपा से नहीं, एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। उन्होंने 2024 के चुनाव को नए भारत के निर्माण का मिशन बताया।

अब दूसरे देश भारत से मांगते हैं मदद

नरेंद्र मोदी ने कहा कि असंभव से दिखने वाले फैसले जब भारत लेता है तो सभी को लगता है कि देश का मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि कभी कांग्रेस की सरकारें अपनी शिकायतें लेकर दूसरे देशों के पास जाती रहती थीं, पर आज वक्त बदल गया है। मोदी ने दावा किया कि दुनिया के देश अब अपने मुद्दों पर बात करने के लिए भारत आते हैं।

10 साल का विकास फुलझड़ी, अब विकास का रॉकेट होगा लॉन्च

पीएम ने बालाघाट में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हुए कहा कि अब तक 10 साल के दौरान जो बी विकास कार्य हुए वो केवल फुलझड़ी थे। अब आने वाले समय में विकास का रॉकेट छूटेगा, जो देश को नई ऊंचाई तक ले जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच ने देश को पिछड़ेपन की ओर धकेल दिया। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि एमपी में साढ़े 5 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है और बीते 10 सालों के दौरान 70 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाने के साथ ही 44 लाख लोगों को अपने मकान दिए गए हैं। मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को जल, जंगल जमीन के अधिकार से वंचित रखा था, लेकिन आज एक करोड़ से ज्यादा लोग पेसा एक्ट का लाभ ले रहे हैं।

महाकाल भक्त मोदी डरने वाला नहीं

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि एमपी में युवा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार गरीब कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है, जबकि कांग्रेस अब भी पुरानी मनसिकता में ही जकड़ी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस आजादी का श्रेय किसी आदिवासी को नहीं बल्कि अपने शाही परिवार को देना चाहती है। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर भी हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस गठबंधन ने देश के खिलाफ बिगुल फूंका है। इसमें सभी विरोधी दल मिलकर मोदी को रोकने के लिए साथ आए हैं। ये गठबंधन मोदी को नहीं, देश के विकास को रोकना चाहते हैं और इसलिए गाली और धमकी दे रहे हैं। मोदी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो तिजोरी भरने राजनीति में आए हैं, वो मोदी को धमकी ना दें, मोदी ‘महाकाल भक्त’ है जो जनता के सामने झुकता है या महाकाल के सामने। उन्होंने कहा कि वे ऐसी गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं।

राम मंदिर की चर्चा के जरिए कसा तंज

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन देशसेवा करने पर मजाक उड़ाते हैं। यहां तक कि श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पर भी मोदी को गाली देते हैं। ये लोग सनातन धर्म को नष्ट करने की सौगंध खाकर चुनाव में उतरे हैं। उन्हेने कहा कि परिवारवादी पार्टियों के पास से करोड़ों रुपए बरामद हो रहे हैं और गठबंधन के नेता बिना शर्म के भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई रोकने के लिए रैली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीसरे कार्यकाल में देश बड़े और ऐतिहासिक फैसले लेगा।

ये भी पढ़ें- PM मोदी का जबलपुर में रोड शो, भगवा जीप में सवार होकर किया जनता का अभिवादन; कमल का फूल दिखाकर लोगों से मांगे वोट

संबंधित खबरें...

Back to top button