
उज्जैन। नगर निगम की टीम ने सोमवार को महाकाल मंदिर के सामने से अवैध अतिक्रमण हटाया। अब यहां 24 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। जिसका 4 मई को भूमिपूजन होगा।
कलेक्टर ने दिए थे आदेश
दरअसल, महाकाल मंदिर फेज 2 के कार्यों के अंतर्गत महाकाल मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर प्रशासक कार्यालय तक 24 मीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है। जिसका 4 मई को भूमिपूजन किया जाना है। इसको लेकर रविवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने महाकाल मंदिर क्षेत्र का दौरा करते हुए प्रस्तावित सड़क मार्ग पर अस्थाई रूप से बनी दुकाने हटाने के आदेश दिए थे।
#उज्जैन : #नगर_निगम की टीम ने #महाकाल_मंदिर के सामने से अवैध #अतिक्रमण हटाया। यहां 24 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी।@collectorUJN @CommissionerUJN @ujjainumc #MahakalTemple #Encroachment #MPNews#UjjainMunicipalCorporation #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Xfm8MMMK1o
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 1, 2023
खुला-खुला दिखाई दे रहा रोड
इसी के चलते सोमवार दोपहर बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और दुकान हटाने की कार्रवाई शुरू की। इधर, नगर निगम की टीम के पहुंचते ही स्वयं दुकानदारों ने अपनी दुकानें समेटना शुरू कर दिया था। वहीं दुकानें हट जाने के बाद रोड खुला-खुला दिखाई देने लगा है। गैंग प्रभारी रिजवान ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर दुकान हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
(इनपुट- संदीप पांडला)