भोपालमध्य प्रदेश

Naag Panchami 2022 : MP में यहां लगी नागों की अदालत, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में हर साल नागपंचमी के अवसर पर नागों की अदालत लगती है। इस बार भी अनोखी एवं चमत्कारिक ‘अदालत’ को देखने के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। खास बात ये है कि इस अदालत में कोई वकील नहीं होता है और ना ही कोई दलील होती है। फिर भी नागों की अदालत में न्याय मिलता है।

हर साल लगती है नागों की अदालत

मप्र में रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील के सिद्घ क्षेत्र श्रीराम रसियाधाम सीहोरा खुर्द में नागपंचमी के अवसर पर नागों की अदालत लगी। यह आयोजन हर साल यहां पर होता है। मान्यता है कि नागों की अदालत में वे लोग शिरकत करते हैं, जो सर्पदंश से परेशान होते हैं या फिर जिन लोगों की सांपों ने काटा होता है।

इस दौरान सर्प के काटने वाले लोगों के शरीर में नाग की आत्मा को बुलाया जाता है और उससे काटने की वजह पूछी जाती है, जिसके बाद नाग की आत्मा बताती है कि इस व्यक्ति को क्यों काटा गया। इस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें: Naag Panchami 2022 : रात 12 बजे तक श्रद्धालु कर सकेंगे दुर्लभ प्रतिमा के दर्शन, साल में सिर्फ एक दिन खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button