राष्ट्रीय

PM मोदी 24 मई को जाएंगे जापान, क्वाड समिट में करेंगे शिरकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को जापान के टोक्यो जाएंगे। क्वाड समिट के चौथे शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के मुताबिक इस दौरान पीएम मोदी अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

पीएम मोदी बिजनेस इवेंट में हिस्सा लेंगे

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ये हिन्द प्रशांत क्षेत्र और परस्पर हित के दूसरे विश्व मुद्दों पर विचार साझा करने का अच्छा अवसर होगा। बागची ने बताया कि अपने दौरे पर पीएम मोदी जापानी बिजनेस लीडर्स के साथ एक बिजनेस इवेंट में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी जापान में भारतीय समुदाय से मिलेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

LAC को लेकर चीन से बातचीत चल रही है

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत ने हालत खराब होने पर अपने लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला था। बावजूद इसके हमने मानवीय सहायता जारी रखा है। काबुल में एम्बेसी खोलने को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है, जब होगी तब हम आपको बताएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि LAC को लेकर चीन से बातचीत चल रही है, चीनी विदेश मंत्री भी आए थे तब बातचीत हुई थी। कोशिश होगी कि बातचीत आगे भी होगी, ताकि समाधान निकले। ब्रिज के बारे में हमने रिपोर्ट देखी है। इस पर ज्यादा कुछ मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस बताएगा।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले CM भगवंत मान, किसानों और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हुई ये चर्चा

संबंधित खबरें...

Back to top button