
इंदौर। शहर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर जहां चाकू से हमला किया गया, वहीं इलाके में पथराव भी हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा, वहीं पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। इलाके में तनाव बढ़ने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर था और मामले को शांत कराया गया।
क्या है मामला ?
थाना प्रभारी सेंट्रल कोतवाली द्वारा बताया गया कि रविवार को थाने पर फरियादी रितेश वर्मा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उर्दू मैदान पर वह दोपहर में क्रिकेट खेल रहे थे, तभी इलाके में रहने वाले बदमाश शोएब पिता मोहम्मद आरिफ का रितेश वर्मा और अन्य लोगों से विवाद हो गया। विवाद के बाद बदमाश शोएब द्वारा चाकू निकाल लिया गया और रितेश को मारने की कोशिश की गई। जहां पर फरियादी द्वारा तुरंत थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई। घटना में एक युवक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाया गया है।
पथराव के बाद चाकुओं से हमला किया
फरियादी के भाई सुमित वर्मा का कहना था कि रविवार होने के कारण वह इलाके मेंक्रिकेट खेल रहे थे। तभी बदमाश शोएब वहां आया और रितेश वर्मा से विवाद करने लगा। विवाद के बाद शोएब के साथियों द्वारा रितेश पर पथराव किया गया और चाकू से हमला भी किया गया। जिसके बाद रितेश वर्मा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल, उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। देखें VIDEO
बता दें कि इंदौर शहर में कुछ दिनों पहले कबूतर खाना स्थित क्रिकेट खेलने के दौरान थी विवाद हुआ था, विवाद में एक युवक की हत्या भी हो गई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इलाके में जुलूस भी निकाल गया, लेकिन एक बार फिर बदमाशों द्वारा मामूली बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस द्वारा आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)