
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया आजकल अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इससे पहले वो रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन को डेट कर रही थीं। पिछले कुछ समय से उनके और अभिनेता अरुणोदय सिंह के बीच रिलेशनशिप की अफवाहें फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही थीं। तारा ने हाल ही में इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष सामने रखा है, जिसे सुनकर फैंस हैरान हो जाएंगे।
अरुणोदय मेरे अच्छे दोस्त हैं- तारा
तारा सुतारिया का नाम पिछले डेढ़ साल से खुद से एक्टर अरुणोदय सिंह से जोड़ा जा रहा था। वह तारा से उम्र में 13 साल बड़े हैं और तलाकशुदा है। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में तारा ने इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि अरुणोदय सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और वो फिलहाल सिंगल हैं। तारा ने कहा, “अरुणोदय मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और मैं अभी सिंगल हूं।”
क्या पेंटिंग के शौक से बढ़ी नजदीकियां
सोशल मीडिया पर वायरल अफवाहों की अनुसार, तारा और अरुणोदय दोनों को पेंटिंग का शौक है। इसी शौक की वजह से दोनों एक-दूसरे के करीब आए। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया था, जिससे उनके रिलेशनशिप की अफवाहें और तेज हो गई थीं। लेकिन अब तारा ने साफ कर दिया है कि उनके और अरुणोदय के बीच केवल दोस्ती का ही रिश्ता है। इससे ज्यादा कुछ नहीं।
कौन हैं अरुणोदय सिंह?
अरुणोदय सिंह मध्य प्रदेश के नेता अजय अर्जुन सिंह के बेटे हैं। वह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पोते हैं। उन्होंने ‘सिकंदर’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘मिर्च’ और ‘जिस्म 2’ जैसी फिल्मों में काम किया है। 2016 में उन्होंने लीएन एल्टन से शादी की, लेकिन 2019 में दोनों का तलाक हो गया। उन्होंने अपनी हायर एजुकेशन अमेरिका के ब्रैंडिस युनिवर्सिटी से पूरी की। मार्लन ब्रैंडो की फिल्म ‘ऑन द वाटरफ्रंट’ ने एक्टिंग में जाने के लिए प्रेरित किया था।