जबलपुरमध्य प्रदेश

सीधी में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : PWD के इंजीनियर को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, इस काम के लिए मांगे थे 2 लाख रुपए

मप्र में लगातार कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं रहा है। ताजा मामला आज सीधी जिले से सामने आया है। रीवा लोकायुक्त की टीम ने PWD के इंजीनियर डीके सिंह को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इंजीनियर ने ठेकेदार से बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

बिल पास करने के बदले मांगे 2 लाख रुपए

लोकायुक्त पुलिस रीवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी इंजीनियर ने ठेकेदार से 20 लाख के बिल का भुगतान करने बदले 10 परसेंट के हिसाब से 2 लाख की रिश्वत मांगी थी। वहीं फरियादी ठेकेदार हलके सोनी ने किश्त में राशि देने की बात कही। साथ ही इसकी शिकायत फरियादी द्वारा रीवा लोकायुक्त से कर दी।

इंजीनियर को रंगे हाथ दबोचा

लोकायुक्त द्वारा शिकायत की जांच कर ट्रेप की योजना बनाई गई। मंगलवार को लोकायुक्त रीवा की टीम ने ठेकेदार को रिश्वत की राशि देने आरोपी के पास भेजा। जैसे ही आरोपी ठेकेदार से रिश्वत ले रहा था, उसी दौरान लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने उसे दबोच लिया। फिलहाल, लोकायुक्त पुलिस इंजीनियर को सर्किट हाउस लेकर गई है, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में EOW की बड़ी कार्रवाई : जल संसाधन विभाग का ऑडिटर 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button