राष्ट्रीय

PM मोदी का चुनावी शंखनाद: आज देहरादून दौरे पर रहेंगे, उत्तराखंड को देंगे 18 हजार करोड़ की सौगात

उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के प्रचार का बिगुल बज चुका है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान वह 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद पीएम परेड मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी की इस रैली को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसे ‘विजय संकल्प रैली’ नाम दिया गया है और इसे राज्य में चुनावी शंखनाद कहा जा रहा है।

मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • 12.25 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से जौलीग्रांट पहुंचेंगे।
  • 12.30 बजे एमआई-17 हेलीकॉप्टर से देहरादून रवाना होंगे।
  • 12.50 बजे परेड ग्राउंड के खेल परिसर स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे।
  • 12.55 बजे खेल परिसर के हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल पर आएंगे।
  • 1.00 से 1.07 बजे तक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
  • 1.07 बजे प्रधानमंत्री मोदी का मंच पर आगमन होगा।
  • 1.30 से 1.35 बजे योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
  • 1.35 बजे से 2.15 बजे तक पीएम जनता को संबोधित करेंगे।
  • 2.55 बजे पीएम वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

प्रदेश को मिलने जा रही हैं कई सौगात

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। ईपीई जंक्शन से देहरादून तक 175 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे करीब 8600 करोड़ की लागत से तैयार होगा।
  • इसके साथ ही वह ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट का शिलान्यास करेंगे। 2082 करोड़ की लागत से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर 51 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट बनाया जाएगा।
  • पीएम हरिद्वार रिंग रोड का भी शिलान्यास करेंगे, जिसके तहत मनोहरपुर से कांगड़ी तक 15 किलोमीटर लंबा रिंग रोड का निर्माण 1602 करोड़ से होगा।
  • वह लक्ष्मणझूला के पास 132.30 मीटर स्पान के नए पुल का शिलान्यास करेंगे, जिस पर 69 करोड़ की लागत आएगी।
  • पीएम मोदी देहरादून-पौंटा साहिब मार्ग का भी शिलान्यास करेंगे, जिसके तहत 1695 करोड़ की लागत से 50 किलोमीटर लंबा मार्ग बनाया जाएगा।
  • पीएम मोदी 1777 करोड़ की 120 मेगावाट की व्यासी जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण करेंगे।
  • ऑल वेदर रोड के तहत वह देवप्रयाग से श्रीकोट तक 257 करोड़ की लागत से 38 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण, लामबगड़ में कई साल से सक्रिय क्रोनिक लैंड स्लाइड जोन के 108 करोड़ की लागत से स्थायी उपचार, ब्रहम्पुरी से कौड़ियाला 248 करोड़ की लागत से 33 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण, करीब 75 करोड़ 90 लाख रुपए की कीमत से साकणीधार में 200 मीटर, देवप्रयाग में 200 मीटर और श्रीनगर में 700 मीटर मार्ग का उपचार का भी लोकार्पण करेंगे।
  • प्रधानमंत्री 67 करोड़ की लागत से गढ़ीकैंट में बने हिमालयन कल्चरल सेंटर, सेलाकुई स्थित सगंध पौधा केंद्र में 40 करोड़ की लागत से बने छह अत्याधुनिक इत्र और सुगंध प्रयोगशालाओं का भी लोकार्पण करेंगे।

मास्क जरूरी और काले कपड़ों पर प्रतिबंध

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के लिए परेड ग्राउंड में नौ प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। हालांकि, भीड़ के अनुसार ही इन प्रवेश द्वार का प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा बिना मास्क आयोजन स्थल में एंट्री नहीं दी जाएगी। पर्स व मोबाइल फोन के अलावा किसी प्रकार का सामान ले जाने की अनुमति नहीं है। आयोजन में काले कपड़े पहनकर आने की मनाही है। इसके अलावा आयोजन स्थल के चारों ओर सुबह से ही जीरो जोन कर दिया गया और 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- Cyclone Jawad: बंगाल की खाड़ी से उठा साइक्लोन आज आंध्र और ओडिशा के तट से टकराएगा, 110 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं; NDRF की 46 टीमें तैनात

संबंधित खबरें...

Back to top button