भोपालमध्य प्रदेश

दमोह : स्कूली बच्चों से भरी वैन में लगी आग, सभी बच्चे सुरक्षित

मध्यप्रदेश के दमोह जिले में निजी स्कूल के बच्चों को ले जा रही वैन में अचानक आग लग गई। हालांकि सभी बच्चे सुरक्षित हैं।  स्थानीय लोगों की मदद से समय रहते आग को बुझा लिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है।

बड़ा हादसा टला

जानकारी के मुताबिक, हादसा हटा के चंडीजी मंदिर के पीछे वन विभाग कार्यालय के सामने का है। जहां स्कूली वैन में चलते-चलते अचानक आग लग गई। बता दें कि घटना के समय वैन में 12 बच्चे सवार थे। यदि समय रहते स्थानीय लोगों ने सभी बच्चों को बाहर नहीं निकाला होता तो गंभीर स्थिति बन सकती थी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बच्चों को आनन-फानन में वैन से उतारा और एक हार्डवेयर की दुकान पर सुरक्षित बैठाया। सभी स्कूली बच्चे हटा के बचपन प्ले स्कूल के बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- अनूपपुर में स्कूली छात्र-छात्राओं से भरी नाव पलटी, सभी सुरक्षित; देखें Video

स्कूल संचालक पर उठे सवाल

बच्चों को घर छोड़ने जा रही बिना नंबर की स्कूल वैन किसकी है, स्कूल में रजिस्टर्ड है, इसकी जानकारी देने से निजी स्कूल संचालक बचते नजर आ रहे हैं। जबकि बच्चों को लाने, ले जाने की अनुमति देने से पहले स्कूल प्रबंधन को वाहन की कंडीशन देखनी थी। फिलहाल, घटना के बारे में कोई भी कुछ भी बोलने तैयार नहीं है।

मामले की जांच में जुटे अधिकारी

घटना के बाद बच्चों को स्कूल प्रबंधन द्वारा दूसरा वाहन भेजकर उनके घर भेजा गया। बताया जा रहा है की वैन में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था। फिलहाल, इस मामले में अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button