राष्ट्रीय

Mann Ki Baat : नए साल में पहली बार ‘मन की बात’ करेंगे PM मोदी, इस बार देरी से शुरू होगा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2022 के पहले मन की बात कार्यक्रम को आज संबोधित करेंगे। इस बार यह कार्यक्रम 11.30 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम का यह 85वां एपिसोड है। प्रधानमंत्री हर महीने के आखिरी रविवार को ‘मन की बात’ के जरिये लोगों तक अपनी बात पहुंचाते हैं। कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडिया, दूरदर्शन, एआईआर न्यूज व मोबाइल एप के माध्यम से सुना जा सकेगा।

आधा घंटा देरी से शुरू होगा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मन की बात कार्यक्रम इस बार अपने निर्धारित समय से कुछ देरी से शुरू होगा। दरअसल, आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। पीएम मोदी पहले बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, इसके बाद वह 11:30 बजे रेडियो के जरिए मन की बात कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इससे पहले आमतौर पर यह कार्यक्रम 11 बजे शुरू होता था।

PMO ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “इस महीने की मन की बात 30 तारीख को होगी, जो गांधी जी को उनकी पुण्य तिथि पर स्मरण करने के बाद सुबह 11:30 बजे शुरू होगी।”

कब प्रसारित हुआ था कार्यक्रम का पहला एपिसोड

कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने 19 जनवरी, 2022 को नागरिकों को ‘मन की बात’ के लिए अपने विचार और सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित किया, जो रविवार, 30 जनवरी को होगा।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : घाटी में 12 घंटे में दो एनकाउंटर, जैश कमांडर जाहिद वानी समेत 5 आतंकी ढेर; इनमें एक पाकिस्तानी

संबंधित खबरें...

Back to top button