राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : घाटी में 12 घंटे में दो एनकाउंटर, जैश कमांडर जाहिद वानी समेत 5 आतंकी ढेर; इनमें एक पाकिस्तानी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बीते 12 घंटे में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा और जैश-ए-मोहम्मद के 5 आंतकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ दो जगह चल रही थी और 12 घंटे में पांच आतंकियों की मौत के साथ खत्म हुई है। मारे गए आतंकियों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल है।

पुलवामा में चार जबकि बडगाम में एक आतंकी हुआ ढेर

पुलवामा में हुए एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर जाहिद वानी समेत 4 आतंकी ढेर हुए हैं। इनमें एक पाकिस्तानी भी शामिल है। दूसरा एनकाउंटर बडगाम के चिनार-ए-शरीफ इलाके में हुआ। यहां लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक आतंकी मारा गया है। दोनों स्थानों पर अलग-अलग हुईं मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में हथियार मिले हैं।

तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के नैरा इलाके में और मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी अभियान चलाया। अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

आतंकियों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली

शनिवार शाम को ही कुलगाम जिले के हसनपोरा में संदिग्ध आतंकवादियों ने हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद गनी की गोली मारकर हत्या कर दी। वह कुलगाम थाने में तैनात थे।

3 आतंकी गिरफ्तार

इससे पहले शुक्रवार को गांदरबल पुलिस ने 24 राष्ट्रीय राइफल्स और CRPF की 115 बटालियन की टीमों के साथ 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। ये सभी लश्कर-ए-तैयबा के रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़े हैं। तीनों की पहचान शोपियां के फैसल मंजूर, जैपोरा के अजहर याकूब और बेगम कुलगाम के नासिर अहमद डार के रूप में हुई है। उनके पास से दो पिस्टल, तीन मैगजीन और दो चीनी ग्रेनेड बरामद किए गए।

संबंधित खबरें...

Back to top button