
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन आज दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में अन्ना विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। जिसके बाद वे अपने गृह राज्य गुजरात जाएंगे। जहां पीएम गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज की शुरुआत करेंगे।
चेन्नई में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री आज सुबह 10 बजे चेन्नई में अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह 69 स्वर्ण पदक विजेताओं को स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री इस मौके पर एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
अन्ना विश्वविद्यालय की स्थापना 4 सितंबर 1978 को हुई थी। इसका नाम तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुरई के नाम पर रखा गया है। इसमें 13 कांस्टीट्यूंट कॉलेज, 494 एफिलेटेड कॉलेज तमिलनाडु और 3 रीजनल कैम्पस-तिरुनेलवेली, मदुरै और कोयंबटूर में फैले हैं।
गुजरात में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
पीएम मोदी शुक्रवार (29 जुलाई) को शाम करीब चार बजे गुजरात के गांधीनगर के गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में भारत के पहले इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर अथॉरिटी (IFSCA) का दौरा करेंगे। पीएम इस दौरान इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) का शुभारंभ करेंगे, जो देश का पहला अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज है।
इस एक्सचेंज को भारत में सोने के आयात का बड़ा एंट्री गेट माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि अब देश में जो भी सोना आएगा वो इसी एक्सचेंज के जरिए आएगा। यह भी कहा जा रहा है कि यहां पर तय कीमतें सोने का भाव तय करेंगी जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार होगा।
गिफ्ट सिटी को न केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया के लिए वित्तीय और प्रौद्योगिकी सेवाओं के लिए एक एकीकृत केंद्र के रूप में बनाया गया है। इस इमारत को एक प्रतिष्ठित संरचना के रूप में अवधारणाबद्ध किया गया है, जो एक अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के रूप में गिफ्ट-आईएफएससी की बढ़ती प्रमुखता और कद को दर्शाता है। इस भवन का निर्माण GIFT-IFSC को एक उभरते इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर के तौर पर ध्यान में रखकर किया जाएगा।
पीएम मोदी इस मौके पर गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (GIFT) में NSE IFSC-SGX Connect को भी लॉन्च करेंगे। SGX Nifty फ्यूचर्स की गिफ्ट सिटी में हर कारोबारी दिन लगभग 19 घंटे ट्रेडिंग की जा सकेगी।
ये भी पढ़ें- PM Modi in Deoghar : देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, PM मोदी ने बैद्यनाथ दरबार में की पूजा