राष्ट्रीय

PM Modi in Deoghar : देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, PM मोदी ने बैद्यनाथ दरबार में की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झारखंड और बिहार के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। जिसको 410 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। बता दें कि ये झारखंड का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। इसके साथ ही उन्होंने 16 हजार 800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ भी किया।

इन 4 मंत्रों पर काम कर रही है केंद्र सरकार

इन 4 मंत्रों पर काम कर रही है केंद्र सरकारपीएम मोदी ने देवघर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का उद्घाटन भी किया है। जहां 250 बेड की सुविधा है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रहे हैं।

बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बाबा बैद्यनाथ दरबार में करीब 20 मिनट तक पूजा-अर्चना की। जिसके बाद पीएम मोदी अभिनंदन रैली में देवघर कॉलेज पहुंच गए। बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

पीएम मोदी ने झारखंड के देवघर में रोड शो किया और लोगों का अभिवादन किया। इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर विकास के, रोज़गार-स्वरोजगार के नए रास्ते खोजे जा रहे हैं। हमने विकास की आकांक्षा पर बल दिया है, आकांक्षी जिलों पर फोकस किया।

इन परियोजनाओं से बिहार और बंगाल को भी होगा फायदा

पीएम मोदी ने कहा कि ये जो परियोनजाओं हैं ये भले ही झारखंड से शुरू हो रही हैं। लेकिन, इनसे बिहार और पश्चिम बंगाल के भी अनेक क्षेत्रों को सीधा लाभ होगा। यानी ये परियोजनाएं पूर्वी भारत के विकास को भी गति देंगी। राज्यों से विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में हाईवे, रेलवे, एयरवे, वॉटरवे हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है।

बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में होंगे शामिल

पीएम मोदी झारखंड के देवघर से शाम को बिहार की राजधानी पटना भी जाएंगे। यहां पीएम मोदी बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। बता दें कि पीएम मोदी के देवघर और पटना दौरे को लेकर दोनों ही शहरों में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button