राष्ट्रीय

Tribute to Lata Mangeshkar: अमूल ने इस अंदाज में दी स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि, ‘हम जहां जहां चलेंगे आपका साया साथ होगा’

भारत रत्न लता मंगेश्कर की सुरीली आवाज रविवार को हमेशा के लिए खामोश हो गई। उनका जाना भारत ही नहीं पूरी दुनिया को खामोश कर गया। महान गायिका लता मंगेश्कर के निधन के बाद से उन्हें हर कोई अपने-अपने अंजाद में विदाई और श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं आज डेयरी ब्रांड ‘अमूल’ ने भी उन्हें अपने अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुईं स्वर कोकिला, भाई हृदयनाथ ने दी मुखाग्नि, भारत रत्न लता मंगेशकर को राजकीय सम्मान से दी गई अंतिम विदाई

अमूल ने अपने ही अंदाज में पेश की श्रद्धांजलि

डेयरी ब्रांड ‘अमूल’ ने भी उन्हें अपने ही अंदाज में श्रद्धांजलि पेश की है। अनोखे अंदाज में तस्वीरों को पेश करने वाले अमूल ने लता मंगेश्कर को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्टर रिलीज किया है। इसमें लता मंगेश्कर के तीन रूपों को दिखाया गया है। एक तस्वीर उनके बचपन की है। दूसरी में वह तानपुरा बजाते हुए दिख रहीं हैं, तो तीसरी में वह माइक पर गाना गा रही हैं।

आपका साया साथ होगा…

अमूल तस्वीर शेयर कर स्वर कोकिला के लिए लिखा है, ‘हम जहां जहां चलेंगे आपका साया साथ होगा’। दरअसल, यह 1966 की फिल्म ‘मेरा साया’ से उनके लोकप्रिय गीत, ‘तू जहां-जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा’ से बनाया गया है। अमूल ने इसी गाने का संदर्भ लेते हुए पोस्टर तैयार करके लता मंगेश्कर को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की है।

संबंधित खबरें...

Back to top button