जबलपुरताजा खबरबॉलीवुडमध्य प्रदेश

सतना: गांव की बेटी को बॉलीवुड से मिले 45 लाख के दो प्रोजेक्ट

योगी फिल्म प्रॉडक्शन ने18 वर्षीय मीनाक्षी को दिया ऑफर

सतना। 2024 में दिल्ली में आयोजित मिस टीन इंडिया क्वीन टीनएज कॉन्टेस्ट में जीत हासिल कर सतना की मीनाक्षी सिंह ने देश भर में प्रदेश एवं सतना जिले का नाम रोशन किया था। इसके बाद मीनाक्षी सिंह इंदौर में रहकर लगातार मॉडलिंग शोज एवं ग्रूमिंग क्लासेस आयोजित करती रहीं। मीनाक्षी को आदि योगी फिल्म प्रॉडक्शन ने 2 बड़े प्रोजेक्ट्स ऑफर किए हैं, जिनमें एक मूवी ‘माधवा द लॉर्ड ऑफ नॉलेज’ तथा दूसरी ‘ए हॉन्टेड थियेटर’ है।

बॉलीवुड से इन दो प्रोजेक्ट के लिए 45 लाख रुपए का ऑफर दिया गया है। मीनाक्षी ने बताया कि मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर और ऐश्वर्या राय से प्रभावित होकर फैशन के क्षेत्र में करियर बनाने की ठान ली थी। इसके लिए एक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन फार्म अप्लाई किया। वेबसाइट ने इंटरव्यू कराया और ऑनलाइन कोचिंग भी दी। मीनाक्षी को फिल्मी कलाकार सोनी सिंह ने ताज पहनाया था।

माता-पिता की इकलौती संतान

1 सितंबर 2007 को जन्मी मीनाक्षी सिंह ने बताया कि वे सतना जिला अंतर्गत जैतवारा के समीप ग्राम नयागांव की रहने वाली हैं। पिता सत्यभान सिंह ठेकेदार और मां कीर्ति सिंह जनपद सदस्य हैं। मीनाक्षी अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं।

प्रतिभा को दबाना नहीं चाहिए

मेरा मानना है कि, बेटा हो या बेटी कोई फर्क नहीं पड़ता। प्रतिभा को दबाना नहीं चाहिए। मीनाक्षी हमारी इकलौती संतान है, हमने हमेशा उसकी च्वाइस का सम्मान किया। करियर को लेकर हमारी तरफ से कोई बंदिश नहीं है। -सत्याभान सिंह, पिता

मुझे बड़ी खुशी है कि हमारी बेटी को बॉलीवुड में काम करने का अवसर मिल रहा है। यह उसकी मेहनत और काम के प्रति समर्पण का नतीजा है। मैं चाहती हूं कि वह दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करे। -कीर्ति सिंह, मां

मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है। बॉलीवुड से मुझे दो प्रोजेक्ट ऑफर हुए हैं, जिससे काफी खुशी महसूस हो रही है। -मीनाक्षी सिंह

संबंधित खबरें...

Back to top button