ताजा खबरमनोरंजन

एकता कपूर पर दर्ज हुई FIR, हिंदुस्तानी भाऊ ने लगाया सैनिकों के अपमान का आरोप, कोर्ट ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी

फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। उन पर भारतीय सैनिकों के अपमान का आरोप लगा है। यूट्यूबर विकास पाठक, जिन्हें ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ के नाम से जाना जाता है, ने एकता कपूर, उनके पिता जितेंद्र, मां शोभा और उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म एएलटी बालाजी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

एएलटी बालाजी की वेब सीरीज से जुड़ा मामला 

मुंबई की लोकल कोर्ट ने पुलिस को एकता कपूर के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। साथ ही 9 मई तक रिपोर्ट पेश करने को कहा है। मामला एएलटी बालाजी की एक वेब सीरीज से जुड़ा है, जिस पर भारतीय सैनिकों का अपमान करने का आरोप है। वकील अली काशिफ खान देशमुख की एफआईआर के अनुसार, वेब सीरीज के एक एपिसोड में सेना के जवान को अनुचित यौन गतिविधि करते हुए दिखाया गया है, जिसका विरोध किया जा रहा है। दरअसल, उन्होंने वेब सीरीज में भारतीय सेना की वर्दी को राष्ट्रीय प्रतीक के साथ अनुचित यौन गतिविधि में दिखाकर देश की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाई है।

एएलटी बालाजी के कंटेंट पर उठे कई सवाल 

यह पहली बार नहीं है जब एएलटी बालाजी के कंटेंट पर सवाल उठे हैं। इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों पर उनके शो की आलोचना की गई है, जहां दर्शकों ने आपत्तिजनक सामग्री पर नाराजगी जताई है।

आखिर कौन हैं हिंदुस्तानी भाऊ?

विकास पाठक, जिन्हें ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ के नाम से जाना जाता है, मुंबई के खार इलाके के रहने वाले हैं। वे अक्सर कार में बैठकर वीडियो बनाते हैं, जिनमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल आम होता है। साल 2019 में विकास ने रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था, जिससे उन्हें काफी पहचान मिली।

संबंधित खबरें...

Back to top button