ताजा खबरराष्ट्रीय

वडोदरा में फार्मा फैक्ट्री में विस्फोट, तीन कर्मचारियों की मौत; एक घायल

वडोदरागुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार एक फार्मा फैक्ट्री में गैस के रिसाव की वजह से विस्फोट हो गया। इस दौरान तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, जिले की पडरा तालुका के एकाल्बरा गांव में स्थित फैक्ट्री में हुए विस्फोट में एक अन्य कर्मी भी घायल हो गया। पडरा पुलिस निरीक्षक एलबी तडवी ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे ओनीरो लाइफकेयर संयंत्र में एक गैस पाइप से रिसाव के कारण विस्फोट हुआ और उस समय घटनास्थल पर चार कर्मी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि विस्फोट में चारों कर्मी घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में वडोदरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन कर्मियों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की जांच जारी है।

आज की अन्य खबरें…

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में खाई में गिरा वाहन, 7 यात्रियों की मौत

बारामूला। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से सात यात्रियों की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में उरी के बोनियार इलाके में एक यात्री वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। एसपी यातायात ग्रामीण-कश्मीर रवींद्र पॉल सिंह ने बताया कि शव बरामद कर लिए गए हैं और कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। घायलों को बारामूला के एक अस्पताल में ले जाया गया है।

राजस्थान में किशनगढ़बास उप कारागृह में कैदी की अचानक बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत

अलवर। राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास उप कारागृह में एक कैदी की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 28 जनवरी की शाम को कोटकासिम क्षेत्र के ग्राम बीलियावास में शिव मंदिर के पास से मुल्जिम अनिल सिंह अहीर (35) निवासी बीलियावास थाना कोटकासिम जिला खैरथल तिजारा को 85 पव्वे अवैध देशी मदिरा सहित गिरफ्तार किया था, जिसको न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश दिए थे।

जेल कर्मियों से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि मुलजिम अनिल कुमार जेल में आया तभी से तबियत खराब बता रहा था, जिसको दो बार इलाज कराने के बाद वह ठीक हो गया था, लेकिन उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। किशनगढ़बास मजिस्ट्रेट और पुलिस के आने के बाद मेडिकल बोर्ड की टीम से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button