इंदौरमध्य प्रदेश

ट्रक काटकर apple, लिनोवो और एमआई के एक करोड़ के फोन चुराए, इंदौर क्राइम ब्रांच ने दबोचा

इंदौर। इंदौर के पास देवास कंजर गिरोह का आतंक अभी भी बरकरार है। कुछ समय पहले कंजरो ने एक ट्रक कटिंग कर इसमें जा रहे करीब एक करोड़ के मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुरा लिए थे। इस मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। उसने 263 मोबाइल फोन और टैबलेट सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 52 ब्रांडेड कंपनी के मोबाइल जब्त हुए हैं। क्राइम ब्रांच आरोपियों से पूछताछ कर अन्य घटनाओं की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

सूचना पर पुलिस ने बिछाया जाल

इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी गुरु पाराशर ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इंदौर में ट्रक कटिंग का माल बेचने के लिए कुछ आरोपी घूम रहे हैं। इसके बाद हमने इनकी निगरानी शुरू की। आरोपियों की पहचान होने के बाद कुछ आरोपियों पकड़ा गया तो उन्होंने गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले के थाना लिमडी क्षेत्र में ट्रक कटिंग कर 1 करोड़ रुपए से अधिक के मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुराने की बात स्वीकार की। पुलिस के मुताबिक शाहजहांपुर निवासी आरोपी संतोष कंजर, आजाद नगर इंदौर निवासी साजिद अंसारी, वकील अहमद के साथ ही पिंटू राठौर जावेद और अंसार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लंबे समय से कंजरों के साथ मिलकर इंदौर में ट्रक कटिंग कर मार पार करते थे। पुलिस के मुताबिक है आरोपियों के पास से एपल के आईफोन, लिनोवो और एमआई के टैबलेट के साथ ही कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button