ताजा खबरराष्ट्रीय

PM मोदी की दो टूक, अब ब्रह्मांड की कोई भी ताकत J&K में अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया है, उसके बाद से ही इस मामले पर लगातार कोई ना कोई चर्चा चलती रहती है। हाल ही में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है। इसके बाद से ही अपोजिशन पार्टी सहित कश्मीर की पार्टियों ने अनुच्छेद 370 की वापसी के लिए लंबी लड़ाई लड़ने की बात कही थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 पर बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि ब्रह्मांड की कोई ताकत अब जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती।

पीएम ने सकारात्मकता की दी नसीहत

मीडिया इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 के बारे में बात करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के फैसले का उपयोग सकारात्मक तरीके से करें। पीएम मोदी ने कहा, आज भी राजनीतिक स्वार्थ में जो लोग अनुच्छेद 370 को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, उन्हें स्पष्ट कहना चाहता हूं कि ब्रह्मांड की कोई ताकत अब 370 की वापसी नहीं करा सकती। लिहाजा अब इसे सकारात्मक काम में उपयोग करेंगे।”

अनुच्छेद 370 हटाना था बेहद जरूरी : मोदी

पीएम मोदी अनुच्छेद 370 को हटाने के महत्व के बारे में बात करते हुए बोले, अनुच्छेद 370 को हटाना जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लिए बेहद जरूरी था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एक देश एक विधान पर मुहर लग गई है। एक देश में दो विधान नहीं चल सकती हैं और इसे हटाना राजनीति से ज्यादा वहां के नागरिकों के लिए जरूरी था।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बदली तस्वीर : मोदी

प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बारे में दावा करते हुए बोले कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की तस्वीर बदल गई हैं। अब वहां सिनेमा हॉल चल रहे हैं, वहां टेररिस्ट नहीं है, अब वहां पत्थरबाजी नहीं होती। अब वहां टूरिस्ट्स का मेला है और वहां फिल्मों की शूटिंग हो रही है।

जनता के दिलों को जीतना प्राथमिकता : मोदी

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत के बारे में पूछे गए सवाल पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि उनके लिए सीटों की गिनती से ज्यादा जनता के दिलों को जीतना प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने कहा, “मैं इसके लिए मेहनत करता हूं और जनता मुझे झोली भर कर देती है।

राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होंगे पीएम

पीएम ने यह भी बताया कि आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होगा। उन्हें मंदिर निर्माण समिति की ओर से आमंत्रित किया गया है और वह उसमें शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- कश्मीर-ए-दास्तान 1947-2023 : जानिए आर्टिकल-370 लागू होने से हटने तक की पूरी कहानी… 

ये भी पढ़ें- Article 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : बरकरार रहेगा राष्ट्रपति का जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने का फैसला, CJI बोले- यह अस्थायी था, सरकार के हर फैसले को चुनौती नहीं दे सकते 

संबंधित खबरें...

Back to top button