अन्यइंदौरखेलमध्य प्रदेश

Khelo India Youth Games : नेशनल गेम्स में मेडल जीतने वाले सबसे कम उम्र के एथलीट शौर्यजीत मलखंभ में गोल्ड जीतने को तैयार

उज्जैन। शौर्यजीत खैरे ने जब बीते साल सितम्बर-अक्टूबर में गुजरात में आयोजित नेशनल गेम्स के दौरान मलखंभ में कांस्य पदक जीता था तब वह पूरे देश में चर्चा का विषय बन गए थे। इसका कारण यह था कि वह नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले सबसे कम आयु के एथलीट हैं। अब 10 साल के शौर्यजीत खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पहली बार हिस्सा लेने के लिए मध्य प्रदेश पहुंच रहे हैं और उनका लक्ष्य स्वर्ण से कम कुछ भी नहीं।

पीएम मोदी ने दी थी बधाई

वड़ोदरा के भारती विद्या भवन में कक्षा 5वीं के छात्र शौर्यजीत की इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी थी। इसका एक और कारण था। सितंबर में ही शौर्यजीत के पिता का निधन हुआ था लेकिन इसके तीन दिन बाद ही वह मलखंभ के लिए प्रतिस्पर्धा करने पहुंच गए थे।

शौर्यजीत बोले- गोल्ड मार ले जाऊंगा

शौर्यजीत खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पांचवें संस्करण के सबसे युवा एथलीट हैं और इस बार भी वह कारनामा करने के लिए तैयार हैं। अपनी तैयारियों और इरादों को लेकर शौर्यजीत ने कहा,- इस बार मैं मेडल जीतने के लिए बहुत प्रैक्टिस कर रहा हूं। इस बार गोल्ड मार ले जाऊंगा।

अपनी मां और बड़ी बहन के साथ रहने वाले शौर्यजीत को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं, क्योंकि उनके स्कूल या परिवार से कोई खेलों में नहीं रहा है। पिता को मलखंभ पसंद था और अपने बेटे के साथ देखने जाया करते थे।

रोजाना दो घंटे प्रैक्टिस करते हैं शौर्यजीत

शौर्यजीत ने कहा- मैं रोज दो घंटे प्रैक्टिस करता हूं लेकिन पढ़ाई पर मेरा फोकस अधिक है। घर पर कोई मलखंभ नहीं करता। मेरे पापा को मलखंभ पसंद था। वह मुझे लेकर जाया करते थे। मैं जब देखने गया तो मुझे पसंद आया और इसी कारण मैंने मलखंभ चुना।

उज्जैन के लिए पूरी तरह तैयार हैं शौर्यजीत

शौर्यजीत ने जब नेशनल गेम्स में मेडल जीत था तब हर कोई उनकी चर्चा करता हुआ दिख रहा था। इसे लेकर शौर्यजीत ने कहा- जब मेडल जीता था तब मुझे काफी गर्व हुआ था। मुझे लोग जानने लगे थे। कॉलोनी से लेकर स्कूल तक हर किसी ने मेरी इस सफलता पर खुशी जाहिर की। तब मुझे अच्छा लगा था।

शौर्यजीत ने कहा कि वह अपनी सफलता की कहानी उज्जैन में भी जारी रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा,- मैं उज्जैन के लिए पूरी तरह तैयार हूं और वहां अधिक से अधिक प्वाइंट्स लेने का प्रयास करूंगा।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : पाकिस्तान नहीं खेलेगा वर्ल्ड कप! भारत के इस फैसले से बौखलाया PCB

मलखंभ सहित 5 पारंपरिक खेल को किया शामिल

उल्लेखनीय है कि मलखंभ सहित पांच पारंपरिक खेल इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल किए गए हैं। इनमें मलखंभ, कलरीपयट्टू, गतका, थांग-टा और योगासन शामिल हैं। साथ ही वाटर स्पोर्ट्स को पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जगह मिली है।

(इनपुट – कृष्णा सिंह)

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button