ताजा खबरराष्ट्रीय

Mann Ki Baat : शहीदों के सम्मान में चलेगा ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान; 103वें एपिसोड में पीएम मोदी ने किया 4 बार MP का जिक्र

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार (30 जुलाई) को मन की बात कार्यक्रम के 103वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। कार्यक्रम में PM मोदी ने शहीदों के सम्मान में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान चलाने की घोषणा की। इसके साथ ही बिना पुरुषों साथी के हज पर गईं मुस्लिम महिलाओं का भी जिक्र किया।

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान 

कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा कि, आज देश में अमृत महोत्सव की गूंज है। 15 अगस्त पास ही है, शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू होगा।  देशभर में इसके तहत शहीदों की याद में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। देश की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी स्थापित किए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पिछले साल ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के लिए जैसे पूरा देश एक साथ आया था। इस बार भी वैसे ही हमें फिर से हर घर तिरंगा फहराना है और इस परंपरा को लगातार आगे बढ़ाना है।

पुरुष साथी के बिना 4000 महिलाओं ने किया हज

पीएम मोदी ने बताया, मुझे उन मुस्लिम महिलाओं से भी बड़ी संख्या में पत्र मिले हैं जो हाल ही में ‘हज’ पूरा करके लौटी हैं। इन 4,000 से ज्यादा महिलाओं ने बिना किसी पुरुष साथी या ‘मेहरम’ के ‘हज’ किया। यह एक बहुत बड़ा बदलाव है, पहले मुस्लिम महिलाओं को बिना किसी ‘मेहरम’ के ‘हज’ करने की अनुमति नहीं थी। मैं मुस्लिम महिलाओं के लिए महिला समन्वयक नियुक्त करने के लिए सऊदी अरब सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं।

MP का इन बातों में आया जिक्र

  1. पीएम मोदी ने विगत दिनों अपने शहडोल के करिया ग्राम में किए दौरे को याद किया, पीएम ने दावा किया कि आदिवासी भाई-बहनों ने प्रशासन की मदद से यहां एक नई पहल सौ कुओं को वाटर रिचार्ड सिस्टम में बदल दिया है। इससे भू-जल स्तर सुधरेगा और अब गांव वालों का टारगेट है कि इलाके से सभी 800 कुओं के लिए यही तकनीक अपनाई जाए।
  2. इसके साथ ही अमेरिका द्वारा भारत को लौटाई गई मूर्तियों में एक मूर्ति का नाता मध्य प्रदेश से होने की बात भी प्रधानमंत्री ने बताई।

    इस संबंध में पीपुल्स समाचार ने विगत 12 जुलाई को प्रमुखता से इस समाचार को प्रकाशित किया था।
  3. सावन मे शिव अराधना के चलते 12 ज्योतिर्लिंगों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुँच रही है। काशी में ही हर साल 10 करोड़ से ज्यादा पर्यटक पहुंच रहे हैं। अयोध्या, मथुरा, उज्जैन जैसे तीर्थों पर भी श्रद्दालुओं की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। एक अनूठा प्रयास इन दिनों उज्जैन में जारी है, यहां देश के 18 चित्रकार, पुराणों पर आधारित आकर्षक चित्रकथाएं उकेर रहे हैं जो बूंदी शैली, नाथद्वारा शैली, पहाड़ी शैली और अपभ्रंश शैली में बनाई जा रही हैं। इन्हें उज्जैन के त्रिवेणी संग्रहालय में प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा और कुछ समय़ बाद उज्जैन में महाकाल महालोक के साथ एक और दिव्य स्थान के दर्शन भक्त कर सकेंगे।
  4. उन्होंने अपने संबोधन के अंत में MP के मिनी ब्राजील की चर्चा की। प्रदेस की फुटबॉल क्रांति के जनक के रूप में पहचाने जाने वाले गांव बिचारपुर के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि ये ये गांव अब फुटबाल के सितारों का गढ़ बन गया है। उन्होंने अपने शहडोल दौरे के दौरान इन फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि इस गांव के मिनी ब्राजील बनने की कहानी लगभग ढाई दशक पुरानी है। बिचारपुर कभी अवैध शराब के लिए बदनाम था नशे की गिरफ्त वाला गांव था। इससे सबसे बड़ा नुकसान युवाओं को हो रहा था। एक पूर्व नेशनल खिलाड़ी और कोच रईस एहमद ने युवाओं की प्रतिभा को पहचाना और संसाधनों के बगैर ही खेल के गुर सिखाने शुरू किए। यह क्रांति इतनी पापुलर हुई कि फुटबॉल ही बिचारपुर गांव की पहचान बन गया और इस छेटे से गांव ने 40 से ज्यादा स्टेट और नेशनल लेवल के खिलाड़ी दिए हैं। ये क्रांति अब पूरे क्षेत्र में फैल रही है और शहडोल जिले में ही 1200 से ज्यादा फुटबॉल क्लब बन चुके हैं। आलम ये है कि कई बड़े पूर्व खिलाड़ी और कोच वहां जाकर युवाओं को खेल की कोचिंग दे रहे हैं।

हर महीने मन की बात कार्यक्रम का होता है प्रसारण

हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे आकाशवाणी और दूरदर्शन के चैनलों पर मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण होता है। प्रसार भारती अपने आकाशवाणी नेटवर्क पर इस कार्यक्रम को 23 भाषाओं और 29 बोलियों में प्रसारित करता है, जिससे देश के हर नागरिक तक उनकी बातें सरलता के साथ पहुंच सके। कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button