इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : मोबाइल का Find My Device ऑप्शन ऑन होने से आरोपी तक पहुंची पुलिस, 5 अन्य मोबाइल किए बरामद, देखें VIDEO

इंदौर। पुलिस को मोबाइल का फाइंड माय डिवाइस के ऑन होने से काफी सहूलियत हो गई। राऊ क्षेत्र में एक आरोपी द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। वहीं फरियादी द्वारा तुरंत लूट की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा तुरंत माय फाइंड डिवाइस की लोकेशन देख गई तो वह पकड़ा गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से लूट के 5 मोबाइल सहित महिला का एक पर्स भी बरामद हुआ है। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ में जुटी हुई है।

चेकिंग पॉइंट के पास मिली लोकेशन

डीसीपी आदित्य मिश्रा के अनुसार, राऊ क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक महिला के मोबाइल लूट की वारदात सामने आई थी। महिला ने तुरंत थाने जाकर मोबाइल लूट की घटना बताई। पुलिस द्वारा फरियादी से पूछा गया क्या फाइंड माय डिवाइस का ऑप्शन उनका चालू है ? महिला ने जैसे ही उन्हें पासवर्ड बताया तो पुलिस द्वारा तुरंत डिवाइस के माध्यम से कनेक्ट किया। जिसमें मोबाइल की लोकेशन राव थाना क्षेत्र के समीप बने एक चेकिंग पॉइंट की थी। पुलिस को शक हुआ, लेकिन जैसे ही पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी फारूक निवासी बृज विहार कॉलोनी राऊ के हाथ में चार मोबाइल थे।

https://twitter.com/psamachar1/status/1695450764930609402?t=dpP7P6HUcQa-3IFIMJQIxg&s=08

महिला ने खोला मोबाइल का लॉक

चेकिंग कर रही टीम को भी शक हुआ, लेकिन इतने में थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं महिला ने अपना मोबाइल देखकर तुरंत उसका पैटर्न लॉक खोल लिया। इसके बाद पुलिस द्वारा फारूक को गिरफ्तार कर आगे के पूछताछ की गई। फारूक ने मोबाइल लूट के साथ-साथ राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की कुछ पर्स लूट की भी घटना करना कबूल किया है। वहीं आरोपी का पुलिस रिमांड लिए जाने के बाद आगे की भी जांच की जा रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर पेट्रोल पंप गोलीकांड : हवाले का रुपया लेकर जा रहे थे आरोपी, पेट्रोल भरवाते समय हुआ था विवाद; 8 लाख कैश और 3 पिस्तौल की जब्त, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button