
इंदौर। शहर के चंदन नगर इलाके में रहने वाले एक बदमाश द्वारा सोशल मीडिया पर चाकू लहराकर धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने वीडियो बनाकर वायरल किया था। आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर चाकू लहराकर कई लोगों को डराया धमकाया जाता था। आरोपी ने इलाके में कई बार गाड़ी तोड़फोड़ करने की घटना को भी अंजाम दिया गया था। इस पर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है।
चाकू लहराते हुए बनाए वीडियो
जांच अधिकारी विशाल परिहार द्वारा बताया गया कि इलाके में रहने वाले सलमान पिता गुड्डू निवासी चंदननगर द्वारा इलाके में कई बार खौफ का माहौल बनाया गया। आरोपी ने कई बार सोशल मीडिया पर चाकू लहराते हुए वीडियो भी बनाया। वह कई लोगों को धमकाते हुए यह वीडियो वायरल करता था।
गाड़ियों में की खुलेआम तोड़फोड़
सलमान के हौसले इतने बुलंद थे कि उसने कई बार इलाके में गाड़ियों में खुलेआम तोड़फोड़ की, जिसके भी वीडियो पुलिस को मिले। पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
#इंदौर : इलाके में #चाकू दिखाकर #खौफ फैलाने वाला #आरोपी गिरफ्तार, #गाड़ियों में भी करता था #तोड़फोड़, #वीडियो_वायरल होने पर #पुलिस ने की कार्रवाई, #चंदन_नगर थाने का मामला, देखें VIDEO || #IndorePolice #Accusedarrested #ChandanNagarpoliceThana #PeoplesUpdate pic.twitter.com/EoKNml4ZON
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 12, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)