अंतर्राष्ट्रीय

Quad Summit : क्वाड मीटिंग में छाया रूस-यूक्रेन जंग का मुद्दा, PM मोदी बोले- हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा प्राथमिकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टोक्यो में आयोजित क्वाड देशों की तीसरी बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड की सफलता के पीछे सभी सहयोगी देशों की निष्ठा है। उन्होंने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा हम सबकी पहली प्राथमिकता है। इस बैठक में जापान, ऑस्टेलिया, अमेरिका के मुखिया भी शामिल हुए।

व्यापक हो गया है क्वाड का दायरा: पीएम मोदी

बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि, ‘इतने कम समय में ‘क्वाड’ समूह ने विश्व स्तर पर एक महत्तवपूर्ण स्थान बना लिया है। आज ‘क्वाड’ का दायरा व्यापक हो गया है और स्वरूप प्रभावी हो गया है। हमारा आपसी विश्वास, दृढ़ संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है।’

क्वाड में छाया रूस-यूक्रेन जंग का मुद्दा

क्वाड मीटिंग में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने सबसे पहले रूस-यूक्रेन जंग का मुद्दा उठाया। वह बोले कि पुतिन एक संस्कृति को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। यह यूरोपियन मुद्दा नहीं है, बल्कि ग्लोबल इशू है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूस की कार्रवाई से खाद्य संकट दुनियाभर में गहरा गया है। रूस इस जंग को जितना लंबा खीचेंगा यूएस अपने पार्टनर्स का उतना ही सहयोग करेगा।

ये भी पढ़ें- US warned China: बाइडेन की चीन को चेतावनी, कहा- ताइवान पर हमला किया तो चुप नहीं बैठेगा अमेरिका

पीएम मोदी ने बताया फायदा?

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘क्वाड के स्तर पर हमारे आपसी सहयोग से एक फ्री, ओपन और समावेशी ‘इंडो पैसिफिक क्षेत्र’ को प्रोत्साहन मिल रहा है, जो हम सभी का साझा उद्देश्य है।’ कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमने वैक्सीन वितरण, आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन, आपदा में प्रतिक्रिया, जलवायु कार्रवाई, आर्थिक सहयोग जैसे कई क्षेत्रों में आपसी समन्वय बढ़ाया है। इससे इंडो-पैसिफिक में शांति, समृद्धि और स्थिरता सुनिश्चित हो रही है।’

ये भी पढ़ें- PM Modi’s Japan Visit: क्वॉड 2022 में हिस्सा लेने जापान पहुंचे पीएम, एयरपोर्ट पर लगे ‘भारत मां का शेर आया’…के नारे

संबंधित खबरें...

Back to top button