अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

PM Modi’s Japan Visit: क्वॉड 2022 में हिस्सा लेने जापान पहुंचे पीएम, एयरपोर्ट पर लगे ‘भारत मां का शेर आया’…के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड लीडर्स समिट में हिस्सा लेने जापान के टोक्यो पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर भारतीय मूल के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और भारत माता की जय के नारे लगाए। यूक्रेन और रूस युद्ध के बीच पीएम मोदी का ये दौरान काफी अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी यहां मंगलवार शाम तक रुकेंगे।

लोगों ने किया जोरदार स्वागत

स्वागत के दौरान पीएम मोदी को ‘भारत मां का शेर’ बताया गया। उनके स्वागत में लोग हाथ में पोस्टर लेकर खड़े दिखे, जिनमें लिखा है ‘जो 370 को मिटाए हैं वो टोक्यो आए हैं। एक होटल में जापान के बच्चों ने भी पीएम मोदी का अनोखे अंदाज में स्वागत किया। बच्चे पेंटिंग लेकर पीएम मोदी का स्वागत कर रहे थे, पीएम मोदी ने बच्चों की पेंटिंग पर ऑटोग्राफ भी दिए।

इस दौरान बच्चों ने पीएम मोदी से हिंदी में बात की। इस पर उन्होंने कहा, ‘वाह! आपने हिंदी कहां से सीखी? आप इसे अच्छी तरह से जानते हैं?’ पांचवीं कक्षा के छात्र विजुकी ने कहा- मैं ज्यादा हिंदी नहीं बोल सकता, लेकिन समझ सकता हूं। पीएम ने मेरा संदेश पढ़ा और मुझे उनका ऑटोग्राफ भी मिला, मैं खुश हूं।

वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने का उद्देश्य

पीएम मोदी ने जापान के दो दिवसीय 23-24 मई के दौरे पर रवाना होने से पहले जारी एक बयान में कहा कि वह जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के आमंत्रण पर जापान के टोक्यो जा रहे हैं। टोक्यो की यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के विशेषकर रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से संवाद को जारी रखने के उत्सुक हैं।

जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे

पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें दोनों नेता बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी ने कहा, हम क्षेत्रीय विकास और समसामयिक वैश्विक मुद्दों पर भी अपना संवाद जारी रखेंगे।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नए पीएम होंगे शामिल

ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज पहली बार क्वाड लीडर्स सम्मेलन में शामिल होंगे। अपनी 40 घंटे की जापान यात्रा के दौरान पीएम उनके साथ भी एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे। 40 घंटे के टोक्यो प्रवास पर PM जापान के 35 बिजनेस लीडर्स और CEOs से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह 23 बैठकों में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें- बंगाल में BJP को झटका, पार्टी से नाराज चल रहे सांसद अर्जुन सिंह तृणमूल में लौटे

संबंधित खबरें...

Back to top button