
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2023 इवेंट का उद्घाटन किया। तीन दिन तक चलने वाले इस टेक इवेंट के 7वें संस्करण में 6जी, 5जी नेटवर्क सुधार, दूरसंचार और अन्य क्षेत्रों पर फोकस रहेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, 10-12 साल पहले सरकार ही हैंग कर जाती थी, 2014 में लोगों ने आउटडेटेड फोन बदल दिया।
100 नई 5G लैब का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण के दौरान देशभर के चुनिंदा संस्थानों में 100 नई 5G लैब का उद्घाटन किया। यहां जियो, एयरटेल, एरिक्सन जैसी कंपनियों ने अपनी नई टेक्नोलॉजी डिस्प्ले की है। इवेंट में जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी, एयरटेल चेयरमैन सुनील मित्तल और आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला भी शामिल हुए। इवेंट में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और इंडस्ट्री लीडर्स भी मौजूद हैं।
पीएम मोदी का संबोधन
- आप 10-12 साल पुराने फोन की स्थिति याद कीजिए, जब आउटडेटेड मोबाइल फोन की स्क्रीन बार-बार हैंग कर जाती थी। ऐसी ही स्थिति उस समय सरकार की भी थी, तब की सरकार ही ‘हैंग हो गए हैं’ वाले मोड में थी, रिस्टार्ट, रिचार्ज करने का फायदा नहीं था। 2014 में लोगों ने ऐसे आउटडेटेड फोन को छोड़ दिया और हमें सेवा करने का अवसर दिया। तब हम मोबाइल फोन के इंपोर्टर थे अब हम एक्सपोर्टर हैं। हमें गर्व है कि पूरी दुनिया मेड इन इंडिया फोन का इस्तेमाल कर रही है। हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल मैन्युफैक्चर्रस हैं।
- टेक्नोलॉजी में तेजी से बदलाव के चलते हम कहते हैं…The future is here and NOW। आने वाला समय बिलकुल ही अलग होने जा रहा है और युवा इसको लीड कर रहा है। आने वाला समय बहुत ही अलग होने जा रहा है। खुशी की बात है कि, हमारी युवा पीढ़ी देश के भविष्य का नेतृत्व कर रही है। हमारे टेक रिवॉल्यूशन का नेतृत्व कर रही है।
- पिछले वर्ष हम यहां 5जी रोलआउट के लिए इकट्ठा हुए थे, पूरी दुनिया भारत को हैरत भरी नज़रों से देख रही थी। हमने दुनिया का सबसे तेज 5जी रोलआउट किया और हर भारतीय तक 5जी पहुंचाने का काम शुरू किया। हम रोलआउट स्टेज से रीचआउट स्टेज तक पहुंचे।
- हम ना सिर्फ भारत में तेजी से 5G का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि 6G के क्षेत्र में भी लीडर बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं।
- हमारे यहां 2G के समय क्या हुआ था, शायद नई पीढ़ी को नहीं पता होगा…हमारे कालखंड में 4G का विस्तार हुआ लेकिन एक दाग भी नहीं लगा है। मुझे विश्वास है कि 6G में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा।
- भारत का सेमीकंडक्टर मिशन सिर्फ अपनी घरेलू जरूरत ही नहीं, दुनिय की जरूरत पूरी करने के विज़न पर आगे बढ़ रहा है।
रिलायंस जियो कॉर्नर का किया दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिलायंस जियो कॉर्नर का दौरा किया। इस दौरान जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने उन्हें कंपनी द्वारा आईएमसी 2023 में डिस्प्ले किए गए नए उत्पादों और समाधानों के बारे में बताया। इस साल इवेंट में पीएम मोदी ने एयरटेल और एरिक्सन की ओर से डिस्प्ले की गई नई तकनीक पर भी नजर डाली।
बता दें कि, इस इवेंट में Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) जैसी टेलीकॉम कंपनियां अपने नए 5G उपयोग के मामलों का प्रदर्शन करेंगी। अपने एप्लिकेशन और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी जो अगले कुछ वर्षों में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हो सकती हैं।