राष्ट्रीय

PM Modi Inaugurates ‘Infinity Forum’: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- ‘तकनीक और इनोवेशन को तेजी से अपना रहा भारत’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए फाइनेंशियल टेक्नोलाजी (Fintech) पर इनफिनिटी फोरम का उद्घाटन किया। फोरम का मकसद दुनियाभर की बिजनेस और टेक्नोलॉजी की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाना है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे इस फोरम का उद्घाटन करते हुए बहुत खुशी हो रही है। भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि भारत तकनीक और इनोवेशन को कितना तेजी से अपना रहा है। डिजीटल इंडिया ने कई दरवाजे खोल दिए हैं।

दो दिन चलेगा इनफिनिटी फोरम

इनफिनिटी फोरम का आयोजन भारत सरकार के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) कर रहा है। गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City) और ब्लूमबर्ग आयोजन में सहयोग कर रहे हैं। दो दिन के इस आयोजन में 70 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं।

हम बहुत आगे पहुंच गए

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि पिछले साल भारत में मोबाइल भुगतान ने पहली बार एटीएम नकद निकासी को पार कर लिया। मुद्रा का इतिहास जबरदस्त विकास दिखाता है। जैसे-जैसे मनुष्य विकसित हुआ, वैसे-वैसे हमारे लेन-देन का तरीके में भी परिवर्तन आया। वस्तु विनिमय प्रणाली से धातुओं तक, सिक्कों से लेकर नोटों तक, चेक से लेकर कार्ड तक। आज हम बहुत आगे आकर यहां तक पहुंच गए हैं।

फिनटेक क्रांति का समय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि मुझे इस फोरम का उद्घाटन करते हुए बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि हम अपने अनुभवों और विशेषज्ञता को दुनिया के साथ साझा करने और उनसे सीखने में विश्वास करते हैं। हमारे डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर समाधान दुनियाभर के नागरिकों के जीवन में सुधार कर सकते हैं। अब इन फिनटेक पहलों को फिनटेक क्रांति में बदलने का समय आ गया है। एक क्रांति जो देश के हर एक नागरिक के वित्तीय सशक्तिकरण को प्राप्त करने में मदद करती है।

ये भी पढ़ें- भोपाल गैस कांड की 37वीं बरसी: वो मनहूस रात…जब हजारों लोगों ने नींद में ही कह दिया अलविदा, दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी जिसने कई जिंदगियां कर दीं तबाह

Infinity Forum

इस बार इनफिनिटी फोरम का एजेंडा ‘बियॉन्ड’ विषय पर केंद्रित है। इसके तहत कई विषयों पर चर्चा की जाएगी। इनफिनिटी-फोरम का मकसद नीति, व्यापार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व की जानी-मानी प्रतिभाओं को एक मंच पर लाना और प्रौद्योगिकी तथा नवाचार को फिन-टेक उद्योग शामिल करना है।

संबंधित खबरें...

Back to top button