ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

PM Modi in MP : आज बालाघाट में पीएम मोदी, बीजेपी प्रत्याशी भारती पारधी के पक्ष में करेंगे सभा

बालाघाट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। यहां वह महाकोशल के नक्सल प्रभावित संसदीय क्षेत्र बालाघाट में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी के पक्ष में सभा करेंगे। पीएम मोदी दोपहर करीब 2 बजे बालाघाट में पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां वह कार से उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित बैठक स्थल पर जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे। बता दें कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने जबलपुर में रोड शो के साथ राज्य में चुनाव प्रचार का आगाज किया था।

पीएम मोदी जनता से करेंगे संवाद

गौरतलब है कि बीजेपी ने बालाघाट संसदीय सीट से मौजूदा सांसद ढाल सिंह बिसेन का टिकट काट दिया है और बालाघाट नगर पालिका की महिला पार्षद भारती पारधी को अपना उम्मीदवार बनाया है। लोकसभा चुनाव में पहली बार उम्मीदवार बनाई गईं भारती पारधी के समर्थन में पीएम मोदी जनता से संवाद करेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

पीएम मोदी के बालाघाट आगमन से पहले पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। करीब ढाई से तीन हजार पुलिस जवानों को यहां तैनात किया गया है। पुलिस के अलावा इसमें हॉकफोर्स, इंटेलीजेंस ब्यूरो और एसपीजी के जवान शामिल हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद पीएम मोदी का पहले जबलपुर और आज बालाघाट में दूसरा दौरा होगा। हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल तक नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है।

MP आने से पहले पीएम मोदी का ट्वीट

मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर पहले चरण में चुनाव

  • मध्य प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। भाजपा ने अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ सीधी, मंडला और छिंदवाड़ा के लिए अपने कैंडिडेट ही बताए हैं।
  • सीधी और मंडला की लोकसभा सीट पर टिकट की जानकारी साफ मिल गई है। सीधी सीट में भाजपा से डॉ. राजेश मिश्रा तो कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को मैदान में उतारा गया है।
  • मंडला सीट पर भाजपा ने फग्गन सिंह कुलस्ते तो कांग्रेस ने ओमकार सिंह मरकाम को उतारा है।
  • छिंदवाड़ा में भाजपा ने नकुलनाथ वहीं, कांग्रेस ने बंटी साहू को मौका दिया है।
  • इसी के साथ बालाघाट, शहडोल और जबलपुर में कांग्रेस के प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है। बीजेपी ने शहडोल में हिमाद्री सिंह, बालाघाट में भारती पारधी और जबलपुर में आशीष दुबे को टिकट दिया।

MP में चार चरणों में वोटिंग

तारीख सीट की संख्या सीट का नाम
19 अप्रैल 6 सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
26 अप्रैल 7 टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
7 मई 8 मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
13 मई 8 देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा

चार महीने में करीब 3 लाख वोटर्स बढ़े

मध्य प्रदेश में इस बार 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 के विधानसभा चुनाव में 5 करोड़ 60 लाख मतदाता थे। इस तरह 4 महीने में 3 लाख कुल वोटर्स बढ़ चुके हैं। कुल वोटर्स में पुरुषों की संख्या 2 करोड़ 89 लाख 51 हजार 705 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 87 हजार 122 है।

ये भी पढ़ें- PM मोदी का जबलपुर में रोड शो, भगवा रंग जीप में सवार होकर किया जनता का अभिवादन; कमल का फूल दिखाकर लोगों से मांगे वोट

संबंधित खबरें...

Back to top button