भोपालमध्य प्रदेश

Skydiving Festival : भोपाल में पहली बार शुरू हुई स्काई डाइविंग, इस तरह एडवेंचर लवर्स ले सकेंगे आनंद

मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड द्वारा प्रदेश में पहली बार न्यू एडवेंचर एक्टिविटी स्‍काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया। राजधानी भोपाल में मंगलवार को गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में इसका शुभारंभ किया। पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर कार्यक्रम में वर्चुअली हुईं। बता दें कि उद्घाटन के पहले ही सभी स्लॉट बुक हो गए।

ऐश्वर्या यादव और रूद्र भानु सोलंकी तिरंगा लेकर उतरे

तिरंगा लेकर उतरे स्काई डाइवर्स

स्काई डाइव के दौरान 10 हजार फीट पर स्काई डाइवर ऐश्वर्या यादव और रूद्र भानु सोलंकी के अद्भुत करतब देखे। गृह मंत्री ने कहा कि इस साहसिक प्रदर्शन के बाद इन दोनों प्रतिभाशाली स्काई डाइवर्स से तिरंगा ग्रहण करते हुए मन में गर्व और रोमांच की अनुभूति हुई।

गृह मंत्री ने दी शुभकामनाएं

गृह मंत्री ने कहा कि भारत के अमृत महोत्सव काल में पहली बार प्रदेश में स्काई डाइविंग का ऐसा आयोजन गौरव का विषय है। जीवन में ऊर्जा और उत्साह का संचार करने वाली ऐसी पहल के लिए पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर जी, मप्र पर्यटन विकास निगम को बधाई एवं शुभकामनाएं।

भोपाल और उज्जैन में कराई जाएगी

भोपाल में 1, 2 मार्च और उज्जैन में 3 से 6 मार्च तक स्काई डाइविंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए एडवेंचर लवर्स को 31 हजार 270 रुपए चुकाने होंगे। स्काई डाइविंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। इच्छुक व्यक्ति booking.skyhighindia.com पर ऑनलाइन बुकिंग एवं मोबाइल नंबर 98188 90885 पर संपर्क कर सकते हैं।

इस तरह आनंद ले सकेंगे एडवेंचर लवर्स

स्‍काई डाइविंग के लिए पूरी तैयारी और सुरक्षा मापदंड के साथ जंप करने वाले व्यक्ति को प्लेन से आसमान में ले जाया जाएगा। इसके बाद वहां से एक एक्सपर्ट अपने साथ बांधकर करीब 10 हजार फीट की ऊंचाई से जंप लगाएंगे। कुछ देर हवा में रहने के बाद पैराशूट खोल दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : CM शिवराज पहुंचे बड़वाले महादेव मंदिर, पत्नी साधना सिंह के साथ की पूजा-अर्चना, इन जगहों से निकलेगी शिव बारात

संबंधित खबरें...

Back to top button