
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं। रविवार (25 फरवरी) को वे सबसे पहले बेट द्वारका मंदिर पहुंचे और भगवान द्वारकाधीश की पूजा की। इसके बाद उन्होंने ओखा को बेट द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे और 52 हजार 250 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे। जिनमें स्वास्थ्य, सड़क, रेल, ऊर्जा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।
श्रद्धालुओं को बोट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा
द्वारका में बने सुदर्शन सेतु ब्रिज का निर्माण 2017 में शुरू किया गया था। लगभग 980 करोड़ रुपए की लागत से बना यह केबल ब्रिज ओखा मुख्य भूमि को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ता है। सुदर्शन सेतु देश का सबसे लंबा केबल पुल है, इसकी लंबाई 2.32 किलोमीटर है। अभी द्वारका मंदिर से बेट द्वारका तक जाने के लिए श्रद्धालुओं को बोट से जाना पड़ता है। अब ओखा (द्वारका) से बेट द्वारका जाने के लिए लोगों को बोट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
ब्रिज के निर्माण का उद्देश्य ओखा और बेट द्वारका के बीच यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए आसान सुविधा प्रदान करना है। सुदर्शन सेतु के दोनों तरफ श्रीमद्भागवतगीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सजा फुटपाथ भी बनाया गया है।
#गुजरात : प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी ने सबसे लंबा केबल ब्रिज सुदर्शन सेतु देश को किया समर्पित, ओखा-बेट द्वारका को जोड़ने वाले पुल से लोगों का अभिवादन भी किया; देखें VIDEO
@PMOIndia #PeoplesUpdate #NarendraModi #Gujrat #PMModi pic.twitter.com/7iGdHybrh4— Peoples Samachar (@psamachar1) February 25, 2024
गुजरात के पहले AIIMS का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी सौराष्ट्र राजकोट में गुजरात के पहले AIIMS का उद्घाटन करेंगे। साथ ही रायबरेली (यूपी), बठिंडा (पंजाब), मंगलगिरी (आंध्र प्रदेश) और कल्याणी (पश्चिम बंगाल) में भी AIIMS का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। वे 1,056 करोड़ की लागत से तैयार राजकोट-सुरेंद्रनगर रेलवे डबल ट्रैक प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे।
One Comment