
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में इस बार बड़ी संख्या में सियासी तौर पर ‘हैवी वेट’ और अनुभवी नेता पहुंचे हैं। पक्ष-विपक्ष में ऐसे वरिष्ठ राजनेता मौजूद हैं जो मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और नेता प्रतिपक्ष भी भूमिका लंबे समय तक निभा चुके हैं। भाजपा की तरफ से संभवत: पहली बार 3 केंद्रीय मंत्री सहित 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा गया था जिनमें से 5 सफल रहे। मौजूदा सदन में इस बार दो पूर्व सीएम कमल नाथ और शिवराज सिंह चौहान के अलावा नेता प्रतिपक्ष रह चुके गोपाल भार्गव एवं अजय सिंह राहुल भैया भी आमने सामने बैठेंगे। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में करीब साढ़े 9 साल मंत्री रहे। भाजपा के 2 सीनियर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा व गिरीश गौतम भी ऐसे नेता हैं जो विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
नरेंद्र सिंह तोमर: विधानसभा अध्यक्ष
तोमर की पहचान धीर-गंभीरअ नुभवी राजनेता की रही है। नगर निगम पार्षद से उनका सियासी सफर शुरू हुआ। केंद्र- प्रदेश सरकार में मंत्री रहे। मप्र भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं।
कमलनाथ: सबसे ज्यादा अनुभवी
प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ भी सदन में विपक्षी खेमे में बतौर विधायक बैठेंगे। उन्हें अनुभवी राजनीतिज्ञ माना जाता है। केंद्र में मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं।
शिवराज सिंह चौहान: 17 साल सीएम रहे
मप्र में सबसे लंबे समय (करीब 17 साल ) तक सीएम और 5 बार लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं। मप्र भाजपा अध्यक्ष रहने के साथ ही विद्यार्थी परिषद औरयूथ विंग में प्रदेश अध्यक्ष रहे।
प्रहलाद पटेल: केंद्र की टीम में रहे मंत्री
विधानसभा में पहली बार पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल केंद्र में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर पीएम मोदी की टीम में भी कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं।
गोपाल भार्गव: नौवीं बार बने विधायक
गोपाल भार्गव लगातार करीब दो दशक तक प्रदेश में कई विभागों के मंत्री रहने के साथ नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं।
अजय सिंह : प्रदेश में कई बार रह चुके मंत्री
कांग्रेस के अजय सिंह राहुल भैया प्रदेश में कई विभागों के मंत्री रहने के साथ ही सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं।
डॉ सीतासरन शर्मा: छठवीं बार विधायक
भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा अध्यक्ष रह चुके डॉ सीतासरन शर्मा सदन में छठवीं बार पहुंचे हैं।
गिरीश गौतम : कई नवाचार किए
पिछली विधानसभा में अध्यक्ष रहे वरिष्ठ नेता गिरीश गौतम पांचवीं बार विधायक बने हैं। उन्होंने विस में कई नवाचार भी किए।
दिग्गजों की टीम
सीएम डॉ. मोहन यादव की टीम में कैलाश विजयवर्गीय, जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला , राकेश सिंह, राव उदय प्रताप, विजय शाह जैसे अनुभवी नेता हैं। उधर कांग्रेस में उमंग सिंघार के साथ छठवीं बार के सदस्य बाला बच्चन, रामनिवास रावत जैसे नेताओं की टीम है।
पहली बार देखे इतने अनुभवी सदस्य
16 वीं विधानसभा में जितने सीनियर और प्रशासनिक अनुभव वाले सदस्य हैं, मैंने अपने 40 साल के कार्यकाल में ऐसा पहले कभी नहीं देखा। – गोपाल भार्गव, विधायक
(इनपुट-राजीव सोनी)