भोपालमध्य प्रदेश

1 अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं पीएम मोदी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बोले- इंदौर बावड़ी हादसे के बाद स्वागत के सभी कार्यक्रम स्थगित

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल यानी कि कल मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। राजधानी भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कम्बाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इंदौर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर स्थित श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुए हादसे में श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु के बाद अब पीएम मोदी का किसी भी प्रकार से स्वागत नहीं होगा और ना ही रोड शो होगा। सभी प्रकार के स्वागत कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है।

भोपाल में नहीं होगा पीएम मोदी का स्वागत!

वीडी शर्मा ने कहा कि एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं। आर्मी के कार्यक्रम के बाद मध्य प्रदेश को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से करेंगे। पहले हमने विचार किया था कि पीएम मोदी आ रहे हैं तो उनका रोड शो नहीं करेंगे, लेकिन स्वागत करें। इंदौर में श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु के बाद अब पीएम मोदी का किसी भी प्रकार से स्वागत नहीं होगा, ना रोड शो, ना पुष्प वर्षा। इस प्रकार के सभी स्वागत कार्यक्रम पीएम मोदी के आगमन पर स्थगित कर दिए गए हैं। पीएम मोदी ने जो सौगात मध्य प्रदेश को दी है कि पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत एक तारीख को होगी, इसके लिए हम पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं लेकिन इंदौर की इस दुखद घटना के कारण किसी भी प्रकार के कोई स्वागत कार्यक्रम नहीं होंगे।

BJP ने इंदौर घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि इंदौर में हुए हादसे में 35 श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु हुई है। भारतीय जनता पार्टी इस घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करती है। घटना दुर्भाग्य जनक है, संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री, गृह मंत्री घटनास्थल पर पहुंचे हैं। इंदौर की इस घटना में प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन में जो प्रयास किए गए उसमें कई श्रद्धालुओं को बचाया भी गया है, बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। पीएम मोदी ने भी शोक संवेदना के साथ जिन श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु हुई है, उन्हें मुआवजा देने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए हैं। जांच के आधार पर जो जानकारियां सामने आएंगी और जो आरोपी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवेदनशीलता के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे हैं। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी साथ में मौजूद रहे। सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में लापरवाह या जिम्मेदार जो भी होगा उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कौन जिम्मेदार है यह दिग्विजय सिंह के कहने से या फिर मेरे (वीडी शर्मा) कहने से नहीं होता। प्रशासन और जांच के आदेश में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें – सिर्फ 40 किमी दूर आर्मी स्टेशन, फिर भी 11 घंटे बाद बुलाया, इतनी देर न करते तो शायद कुछ जिंदगियां बच जातीं

संबंधित खबरें...

Back to top button