भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल पुलिस का अमानवीय चेहरा ! वाहन चैकिंग का वीडियो शूट कर रहे कैमरामैन को मारा थप्पड़… लॉकअप में जमकर पीटा

भोपाल। राजधानी में पुलिस की बर्बरता सामने आई है। जहां पुलिस ने मीडियाकर्मी के साथ ना सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि थप्पड़ मारते हुए सड़क से थाने के अंदर ले जाकर उसे लॉकअप में बंद भी कर दिया। इतना ही नहीं थाने के अंदर ले जाकर भी उसके साथ मारपीट की गई। ये पूरा घटनाक्रम बुधवार शाम को अरेरा हिल्स थाने के सामने हुआ। मारपीट से कैमरामैन की आंख के पास चोट भी आई है।

वाहनों की चैकिंग का वीडियो शूट कर रहा था कैमरामैन

जानकारी के मुताबिक, बरखेड़ी जहांगीराबाद में रहने वाले तरुण यादव (33) पीपुल्स समाचार के डिजिटल पीपुल्स अपडेट डॉट कॉम में कैमरमैन हैं। बुधवार शाम करीब साढ़े 5 बजे तरुण ऑफिस से चाय पीने के लिए निकले थे, तभी अरेरा हिल्स थाने के सामने वाहनों की चैकिंग चल रही थी। पुलिस की इस कार्रवाई को कवर करके उसे प्रकाशित और प्रसारित करने के उद्देश्य से उन्होंने अपने मोबाइल से वीडियो शूट करना शुरू किया, तभी मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया।

लॉकअप में बंद कर की मारपीट

तरुण ने पुलिस को बताया कि वह मीडिया से हैं और समाचार बनाने के उद्देश्य से ही ये वीडियो शूट कर रहे हैं। लेकिन, पुलिसवालों को उनकी बात नागवार गुजरी। उन्होंने तरुण का मोबाइल छीनकर धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी। प्रेस कार्ड दिखाने के बावजूद 3- 4 पुलिस वाले उन्हें जबरन घसीटकर थाने के अंदर लेकर पहुंचे और लॉकअप के अंदर बंदकर जमकर मारपीट की। साथ ही तरुण के मोबाइल में शूट हुआ चैकिंग का वीडियो भी उन्होंने डिलीट कर दिया।

ये भी पढ़ें: भोपाल : पूर्व विधायक किशोर समरीते को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, सेंट्रल विस्टा को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

ऑफिस का स्टाफ पहुंचा थाने

इधर, इसकी जानकारी जब पीपुल्स समाचार के स्टाफ को मिली तो वह थाने पहुंचे और बताया कि तरुण उनके यहां कैमरा मैन हैं और उनका यही काम है। इसके बाद भी पुलिस वाले काफी देर तक हुज्जत करते रहे और बाद में उन्हें थाने से जाने दिया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button