बुंदेलखंड में महोबा और झांसी के दौरे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी पुलिस मुख्यालय पहुंच गए हैं। पीएम मोदी यहां अखिल भारतीय डीजी कॉन्फ्रेंस में शामिल अधिकारियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद देश के शीर्ष अधिकारी सुरक्षा के विषय मे अपने सुझाव रखेंगे। साथ ही वह आंतरिक सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयासों में अपने अनुभवों को भी साझा करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए चीफ अजीत डोभाल भी साथ हैं। सभी प्रदेशों के डीजीपी बेहतर पुलिसिंग और भविष्य की चुनौतियों पर प्रेजेंटेशन देंगे।
After inaugurating and dedicating several defence initiatives to the nation in Jhansi, PM Narendra Modi reaches Raj Bhavan in Lucknow, pays floral tribute to Mahatma Gandhi's statue pic.twitter.com/XekUo2RL0V
— ANI UP (@ANINewsUP) November 19, 2021
एयरपोर्ट पर इन नेताओं ने किया स्वागत
पीएम नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने स्वागत किया। पीएम मोदी रात के विश्राम के लिए एयरपोर्ट से सीधे राजभवन पहुंचे और राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनकी अगवानी की। मोदी ने राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
यूपी में पहली बार हो रही तीन दिवसीय डीजी कॉन्फ्रेंस
जानकारी के अनुसार यूपी में पहली बार आयोजित हो रही तीन दिवसीय डीजी कॉन्फ्रेंस। आज इसका दूसरा दिन है। शुक्रवार रात ही पीएम मोदी भी लखनऊ पहुंच गए हैं। यह पहला मौका है जब पीएम मोदी इतने लंबे समय तक यूपी में रहेंगे। बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ में 56वें पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक सम्मेलन (डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस) का शुकव्रार को उद्घाटन किया था। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों और राज्यों के बीच बेहतर तालमेल को आज की जरूरत बताया। साइबर क्राइम, नारकोटिक्स, उग्रवाद, तटीय सुरक्षा और सीमा प्रबंधन जैसे सुरक्षा संबंधित मामलों पर अधिकारियों के साथ चर्चा की।
जेल को सुधार गृह बनाओ न कि राजनीति का अड्डा
गृहमंत्री ने अमित शाह सभी डीजी को कानून व्यवस्था में सुधार लाने के सुझाव दिए। अपराध पर रोक के लिए जेल को सुधार गृह बनाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जेल सुधार गृह की तौर पर विकसित हों। न कि राजनीति और अपराधियों का अड्डा बनें। जिससे अपराधी जेल जाने के डर से अपराध या शहर छोड़ दें। हमको जम्मू और कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद अमूलचूल बदलाव हुए। वहां पिछले 2 साल में देश के विभिन्न हिस्सों से भूमि लिए 800 आवेदन आए हैं। करीब 13 हजार करोड़ का निवेश भी हुआ है। यह एक पॉजिटिव बदलाव है। अब कानून व्यवस्था मजबूत है।
पुलिस अफसरों के साथ डिनर करेंगे पीएम
आज पीएम मोदी डीजीपी कांफ्रेंस में सुबह के सत्र में शामिल होंगे। पीएम मोदी शाम को पुलिस अफसरों के साथ डिनर करेंगे। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी कुछ देर के लिए वापस राजभवन आएंगे।