राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया, साफ है कि वे उसे प्रोटेक्ट कर रहे हैं : राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार पर एक बार फिर अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी का समर्थन करने का आरोप लगाया। संसद से बाहर निकलते हुए राहुल ने मीडिया के सवालों पर कहा कि प्रधानमंत्री जी ने मेरे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। राहुल ने कहा- मैंने कोई बहुत कठिन सवाल नहीं पूछे थे। मैं उनके भाषण से संतुष्ट नहीं हूं। उनकी बातों से सच्चाई दिखती है।

अगर मित्र नहीं हैं तो जांच करा देते

राहुल ने सवाल किया कि अगर वे (अडाणी) उनके मित्र नहीं हैं तो कहते कि जांच करा देते हैं। शेल कंपनियों में पैसा घूम रहा है। उसके बारे में प्रधानमंत्रीजी ने कुछ नहीं कहा। साफ है कि प्रधानमंत्री उनकी रक्षा कर रहे हैं। देश के लोगों को मोदी पर भरोसा है, इस सवाल पर राहुल ने कहा- यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। प्रधानमंत्रीजी को कहना चाहिए था कि हम इसको भी चेक कराएंगे। जांच कराएंगे कि क्या घपला है। लेकिन उन्होंने वो भी नहीं बोला। साफ है कि वो उसको (अडाणी ग्रुप) प्रोटेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं इसका कारण भी जानता हूं।

कल राहुल ने पूछे थे सवाल

मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी और अडाणी ग्रुप को लेकर सरकार को घेरा था। उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा था कि आखिर दुनियाभर के अमीरों की सूची में 609वें नंबर से अडाणी इतनी जल्दी दूसरे नंबर पर कैसे आ गए? उन्होंने अडाणी के कारोबारों, शेल कंपनियों और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में उठाए गए सवालों की जांच कराने की मांग की थी। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। हालांकि, उन्होंने राहुल गांधी के किसी सवाल या अडाणी ग्रुप का नाम तक नहीं लिया। मोदी ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। मोदी ने विपक्ष पर सामर्थ्य दिखाने के मौके गंवाने और घोटालों में डूबे रहने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें  Parliament Session : विपक्ष को PM मोदी का करारा जवाब, कहा- जब सामर्थ्य दिखाना था तो ये घोटालों में डूबे रहे

 

संबंधित खबरें...

Back to top button