ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

SP ऑफिस नर्मदापुरम के अकाउंट सेक्शन में लाखों की गड़बड़ी, ट्रेजरी एप ने इन ट्रांजैक्शन्स को पकड़ा; लेखापाल, सहायक लेखापाल को लाइन अटैच किया

नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक कार्यालय नर्मदापुरम की लेखा, वेतन शाखा में लाखों रुपए की गड़बड़ी होने का मामला सामने आया है। इस मामले में लेखापाल और सहायक लेखापाल को लाइन अटैच किया गया है। बता दें कि शाखा में पदस्थ लेखापाल, सहायक लेखापाल और उनकी पत्नी के बैंक खाते में लाखों रुपए जमा हुए हैं। ट्रेजरी एप ने इन ट्रांजैक्शन को पकड़ा है। इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

ट्रेजरी एप ने इन ट्रांजैक्शन्स को पकड़ा

ट्रेजरी कार्यालय नर्मदापुरम में भोपाल टीम ने जांच कर मामले को पकड़ा। एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने लेखा शाखा में पदस्थ लेखापाल एवं सहायक लेखापाल की भूमिका संदिग्ध होने से उन्हें हटा दिया है। जिले में पदस्थ सभी पुलिसकर्मियों के बैंक खाते सही है या नहीं, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। लेखापाल करीब 8 साल से एसपी कार्यालय में लेखा शाखा संभाल रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अधिकारी व कर्मियों को मिलने वाले स्पेशल भत्तों की राशि में हेराफेरी की आशंका है। पुलिसकर्मियों के बैंक खातों की जगह खुद या अपने रिश्तेदार के खाते को जोड़कर उनमें रुपए ट्रेजरी के माध्यम से डलवाएं गए हैं। एसपी गुरकरन सिंह ने बताया कि ट्रेजरी से इन ट्रांजैक्शन को ट्रेस किया गया। लेखापाल, सहायक लेखापाल के बैंक खाते में बार-बार जमा रुपए संदेह के दायरे में हैं। इसकी ट्रेजरी विभाग की टीम जांच कर रही है। लेखापाल, सहायक लेखापाल को उनके वेतन शाखा से हटाकर पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे उज्जैन, संभागीय बैठक में हुए शामिल; BJP कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

संबंधित खबरें...

Back to top button