
ग्वालियर। थाटीपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी क्षेत्र स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चोरी और हत्या के मामले में कैद पांच बाल अपचारी (नाबालिग आरोपी) टॉयलेट में लगा रोशनदान तोड़कर भाग निकले। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर ये बच्चे भागने में सफल कैसे हुए। थाटीपुर थाना क्षेत्र स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में शुक्रवार की सुबह करीब सवा 6 बजे हंगामा हो गया, क्योंकि वहां पर सुधार के लिए आए पांच अपचारी बाथरूम में लगे रोशनदान को निकालकर फरार हो गए थे।
घटना का पता चलते ही एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह, एएसपी अखिलेश रैनवाल, सीएसपी राजीव जंगले टीआई झांसी रोड हरेन्द्र शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला है कि बाल संप्रेक्षण गृह में बंद चार चोरी के नाबालिग आरोपी और एक हत्या के आरोपी ने टॉयलेट के रोशनदान को खोदकर उसकी लोहे की ग्रिल उखाड़ी और भाग गए।
इन बाल अपचारियों को 4 से पांच महीने पहले ही बाल संप्रेक्षण गृह में लाया गया था। पुलिस ने सभी बाल अपचारियों का रिकॉर्ड निकाला है। उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, जिसमें से फरार दो बाल अपचारियों को पकड़ा जा चुका है, बाकी की तलाश जारी है, उनको भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
चोरी व हत्या के मामले हैं दर्ज
गोविंदपुरी स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से भागने वाले बाल अपचारी ग्वालियर, राजगढ़, भिंड-मुरैना के रहने वाले हैं। इनमें से चार चोरी के आरोप में बाल संप्रेक्षण गृह में बंद थे, जबकि एक हत्या मामले में आरोपी था। इन पर ग्वालियर के मुरार, माधौगंज, जनकगंज व भितरवार में मामले दर्ज हैं। इससे पहले 25 जनवरी को पांच बाल अपचारी मैदान में खेलते समय दीवार फांद कर फरार हो गए थे। इसके बाद संप्रेक्षण गृह की दीवारों पर कांटे वाले तार लगाए गए थे।
एक आरोपी है खतरनाक
भागने वालों में से एक अपचारी को हत्या मामले में यहां लाया गया है। वह काफी खतरनाक है। इसने अपने पिता के साथ मिलकर एक युवक की हत्या की थी। युवक की हत्या के बाद बका से उसका सिर धड़ से अलग करने के बाद उसके शरीर के आधा सैकड़ा टुकड़े कर उन्हें स्वर्ण रेखा नदी में बहा दिया था। नदी की सफाई के दौरान जब मृतक के अवशेष मिले तो घटना का खुलासा हुआ था। बताया गया है कि बाल संप्रेक्षण गृह में 12 बाल अपचारी रह रहे थे, जो पांच बाल अपचारी भागे हैं वह सभी एक ही कमरे में रहते थे।
शुक्रवार सुबह 6 बजे पांच बाल अपचारी बाल संप्रेक्षण गृह के टॉयलेट के रोशनदान को तोड़कर फरार हो गए हैं। फरार दो बाल अपचारियों को पकड़ा जा चुका है, बाकी की तलाश जारी है, उनको भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। -राजीव जंगले, सीएसपी मुरार