इंदौरभोपाल

बीएमडब्ल्यू का गियर बॉक्स सुधरवाने के लिए दोस्त के साथ मिलकर बनाई कार लूटने की योजना

मिसरोद में रविवार सुबह गन पाइंट पर कार लूटने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

पीपुल्स संवाददाता. भोपाल। मिसरोद स्थित 11 मील के पास रविवार की सुबह गन पाइंट पर ओला कैब लूटने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस के 10 शहरों के करीब 212 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने पड़े। खास बात यह है कि जिस आरोपी की बाइक को वारदात में इस्तेमाल किया गया था, उसी ने थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन उस वक्त पुलिस को उस पर शक नहीं हुआ।

बयान के दौरान शंका होने पर पुलिस ने जब पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो विरोधाभास नजर आया। पूछताछ में पता चला कि मुख्य आरोपी के पास एक बीएमडब्लयू कार है, जिसका गियर बॉक्स खराब हो गया है। उसे सुधरवाने के लिए पैसों का इंतजाम नहीं हुआ तो उसने दोस्त के साथ मिलकर कार लूटने की योजना बना ली।
थाना प्रभारी निरंजन शर्मा के मुताबिक डीआईज बंगला निवासी शाहरुख खान ओला कैब चलाता है। 29 अगस्त की सुबह करीब साढ़े पांच बजे आईएसबीटी से एक बदमाश ने ओला कैब बुक की और उससे 11 मील पहुंचा। इस बीच बदमाश का दूसरा साथी बाइक से पीछे-पीछे आ गया। कार में बैठे बदमाश ने ड्राइवर को कट्टा अड़ाकर सड़क पर उतार दिया और कार मंडीदीप की ओर लेकर फरार हो गया। उसके पीछे बाइक सवार बदमाश भी भाग निकला।

औबेदुल्लागंज के पास बदमाश ने बाइक छोड़ दी और उसके बाद कार से दोनों इंदौर भाग निकले। टीआई शर्मा ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे पुलिस को यह बाइक बाइक लावारिस मिल गई। नंबर के आधार पर पुलिस ने कृष्णा हाइट्स, त्रिलंगा में रहने वाले बाइक मालिक विवेक पाठक को फोन लगाया तो उसने बताया कि वह प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है और काम से इंदौर आया है। तब तक पुलिस यही मानती रही कि उसकी बाइक चोरी कर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

दस शहरों के 212 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले

लुटेरों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग सात टीमें बनाकर अलग-अलग कामों में लगाया गया। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो पता चला कि बदमाश कार लूटने के बाद मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, नेमावर, खातेगांव, कन्नौद, चापड़ा और खंडवा नाका होकर इंदौर की तरफ भागे हैं।

इन शहरों में लगे करीब 212 सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए पुलिस टीम इंदौर के बाणगंगा में रहने वाले रोशन खातरकर के घर पहुंची तो लूटी गई कार मिल गई। उसके बाद पुलिस आरोपी और कार को लेकर भोपाल पहुंची। पूछताछ में रोशन ने बताया कि अपनी बीएमडब्ल्यू कार का गियर बॉक्स सुधरवाना चाहता था, लेकिन रुपयों की व्यवस्था नहीं होने के कारण उनसे लूटपाट की योजना बनाई थी। लूटी गई कार के पार्ट्स खोलकर बाजार में बेचने वाले थे।

पार्किंग में बाइक पार्क करने के बाद खुद ही कर ली चोरी

घटना के दो दिन बाद विवेक इंदौर से भोपाल लौटा और गोविंदपुरा थाने जाकर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। उस वक्त तक पुलिस को यही पता था कि उसके बाइक चोरी करने के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस जब बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर रही थी, तभी कुछ बातों को लेकर विवेक पर शंका हुई।

पुलिस ने उससे पूछा की बाइक पार्क करते समय वह अकेला था अथवा कोई और साथी था। विवेक ने बताया कि उसने अकेले ही बाइक पार्क की और उसके बाद इंदौर चला गया था। इसके साथ ही उसके पास बाइक की डुप्लीकेट चाबी थी, जिसके बारे में उसका कहना था कि ओरिजनल चाबी गुम हो गई है। पुलिस ने जब आईएसबीटी स्थित पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि बाइक पार्क करते समय उसके साथ एक और युवक था। सख्ती बरतने के बाद विवेक ने बताया कि उसी ने पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी की थी।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button