अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

इजराइल के खिलाफ एक्शन का प्लान फेल, यूएई ने रोका

अरब लीग और ओआईसी के 57 देशों ने जेद्दाह में की मीटिंग

जेद्दाह। सऊदी अरब के जेद्दाह में 57 मुस्लिम देशों के इस्लामिक अरब शिखर सम्मेलन की मीटिंग में इजराइल के खिलाफ ठोस एक्शन पर सहमति नहीं बन सकी और यह रस्मी बयानबाजी के साथ खत्म हो गई। यह मीटिंग गाजा में जारी इजराइली हमलों के मद्देनजर बुलाई गई थी, जिसमें पाकिस्तान, तुर्किए समेत कुछ देशों ने सीजफायर की मांग की थी। अल्जीरिया, लेबनान जैसे कुछ देशों ने इजराइल के लिए तेल की सप्लाई रोकने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन इस पर भी सहमति नहीं बन सकी। इस मीटिंग में कहा गया कि गाजा पर इजराइल के हमले गलत हैं और इजराइल का यह कहना कि वह आत्मरक्षा में हमले कर रहा है; यह कतई ठीक नहीं है।

अरब लीग और ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (ओआईसी) की मीटिंग में कहा गया कि इजराइल के हमले यदि जारी रहे तो फिर दूसरे देशों पर भी सीधा असर होगा और अब तक 12 हजार लोगों की मौत हो जाने से मिडिल ईस्ट के देशों में गुस्सा देखा जा रहा है। बहरीन और यूएई ने मीटिंग में रखे गए प्रस्तावों पर आपत्ति दर्ज कराई और अपना पक्ष भी रखा, जिससे प्रस्ताव खारिज हो गया। इजराइल के साथ बहरीन और यूएई ने 2020 में अपने संबंध सुधारे थे और अब्राहम अकॉर्ड पर समझौता हुआ था।

इधर रैली में एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग से छीना माइक

नीदरलैंड्स की क्लाइमेट रैली में शामिल हुईं प्रसिद्ध स्वीडिश एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग जब भाषण दे रही थीं, तब एक अन्य एक्टिविस्ट ने उनसे माइक छीन लिया और कहा कि यहां केवल क्लाइमेट पर बात होगी। वे जलवायु पर बात करने आए हैं; यहां राजनीतिक राय नहीं चाहिए। दोनों के बीच इतनी बात होते ही, ग्रेटा के समर्थकों ने दूसरे एक्टिविस्ट को तुरंत ही घेर लिया और मंच से नीचे उतार दिया। दरअसल, ग्रेटा ने इजराइल और हमास की जंग का मुद्दा उठाते हुए फिलिस्तीनियों के पक्ष में अपने विचार रखे थे।

वेब सीरीज फौदा के प्रोड्यूसर मातन मीर की मौत

इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष में नेटफ्लिक्स ड्रामा फौदा के मशहूर टेलीविजन निर्माता मातन मीर (38) की गाजा के बेत हनौन इलाके में एक मस्जिद के करीब सुरंग में हुए विस्फोट में मौत हो गई। गोलन हाइट्स के ओडेम में रहने वाले मीर को पुरस्कार जीत चुके इजराइली टेलीविजन शो फौदा में उनके काम के लिए जाना जाता था, जिसका तीसरा सीजन गाजा पट्टी पर आधारित था।

गाजा का अल शिफा अस्पताल हुआ बंद, डब्ल्यूएचओ ने बताया स्थिति भयानक और गंभीर

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बताया कि गाजा पट्टी के सबसे बड़े अस्पताल, अल-शिफा ने काम करना बंद कर दिया है । डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेडरोस अदनहोम गेब्रेयेसस ने सोशल मीडिया पर बताया, डब्ल्यूएचओ, अल-शिफा अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ संपर्क करने में कामयाब रहा, लेकिन वहां की स्थिति भयानक और खतरनाक है।

ईरानी राष्ट्रपति बोले- नहीं बनी सहमति

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा कि इजराइल की सेना को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग की गई थी, लेकिन सहमति नहीं बनी। अल्जीरिया और लेबनान ने तेल की सप्लाई बंद करने की मांग की थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button