
इंदौर। बुधवार सुबह राऊ थाना क्षेत्र के पपाया ट्री होटल में भीषण आग लगी गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बहुमंजिला होटल में आग धीरे-धीरे लगभग सभी फ्लोर तक पहुंच गई। पहले तो कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। बाद में फायर ब्रिगेड और पुलिस भी मौके पर पहुंची। आग लगने के बाद इलाके को खाली कराया गया। होटल में सभी कर्मचारियों को दमकल कर्मियों को पुलिसकर्मियों को सहायता से बाहर निकाला गया है। आग से फैला धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है। दमकल की कई गाड़ियां और नगर निगम के टैंकर मौके पर हैं। आग लगातार बढ़ने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।
फंसे लोगों को निकालने मंगाई क्रेन

निकासी के सभी रास्ते बंद
आग इस कदर फैली की निकासी के सभी रास्ते बंद हो गए हैं। घटना के दौरान होटल के अंदर कितने लोग थे, अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन कर्मचारियों समेत कई लोग अंदर फंसे हैं। इन्हें निकालने के लिए क्रेन मंगाई गई है। क्रेन की मदद से लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है।
होटल के 25 से ज्यादा कमरों में रुके थे लोग
जानकारी के मुताबिक, पपाया ट्री होटल में आग ऊपरी मंजिल पर लगी है। उस वक्त होटल के 25 से ज्यादा कमरों में लोग रुके हुए थे। 7 मंजिला होटल में फंसे यात्रियों को क्रेन की मदद से भी निकाला गया। कुछ लोग तो रुम में रखी चादरों को बांध कर 5वीं मंजिल से नीचे उतरने की कोशिश करते नजर आए। इसके अलावा ऊंची सीढ़ियां लगाकर भी गैलरी से लोगों को होटल की ऊपरी मंजिल से निकालकर जान बचाई गई।
सांवेर रोड पर पन्नी गोदाम में भी आग

आसपास की फैक्ट्रियों को खाली कराया
उधर, बाणगंगा इलाका स्थित सांवेर रोड पर दीपमाला ढाबे के पीछे एक पन्नी के गोदाम में भी भीषण आग लगी है। दमकल की गाड़ियां और नगर निगम के टैंकर मौके पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि सुबह तकरीबन 7:00 बजे आग लगी है। दमकल कर्मचारी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। पन्नी फैक्ट्री होने के कारण आग विकराल रूप लेती जा रही है। आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली कराया गया है।
#इंदौर के बाणगंगा इलाका स्थित सांवेर रोड पर एक पन्नी के गोदाम में भी भीषण #आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और नगर निगम के टैंकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। आसपास की फैक्ट्रियों को खाली कराया गया है।#MPNews #Indore #Fire #Factory #Aag #Firebrigade #PeoplesUpdate pic.twitter.com/XzZKtb4b5v
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 29, 2023