
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले शुरू हुए पॉलिटिकल पोस्टर वॉर में अब नया मोड़ आ गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के फोटो के साथ ‘PhonePe’ क्यूआर कोड लगाकर पोस्टर चिपकाए जाने से अब कांग्रेस की परेशानी बढ़ गई है। इसी को लेकर PhonePe कंपनी ने मप्र कांग्रेस को ट्वीट कर चेतावनी दी है। वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि अगर ‘फोन पे’ कंपनी शिकायत करेगी तो सरकार उस शिकायत पर निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी।
कांग्रेस पोस्टर लगाने की डर्टी पॉलिटिक्स कर रही : नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि ये राजनीति का विद्रूप चेहरा है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस पोस्टर लगाने की डर्टी पॉलिटिक्स कर रही है। कांग्रेस के लोग सीसीटीवी फुटेज में ये पोस्टर लगाते दिखाई दे रहे हैं। छिंदवाड़ा, बुरहानपुर और ग्वालियर में फुटेज में कांग्रेस के कार्यकर्ता स्पष्ट दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब उस कंपनी से ही चेतावनी मिल रही हैं। अगर ये कंपनी शिकायत करेगी तो निश्चित तौर पर सरकार उस पर कार्रवाई करेगी।
#भोपाल : फोन पे द्वारा #शिवराज_सिंह_चौहान के QR कोड वाले पोस्टर पर #कांग्रेस को दी चेतावनी पर बोले गृह मंत्री #नरोत्तम_मिश्रा। डर्टी पॉलिटिक्स कांग्रेस की देन, जगह-जगह कांग्रेस पदाधिकारी पोस्टर लगाते हुए कैमरे में हुए कैद; देखें #Video @drnarottammisra @CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/LF8zODdT1V
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 29, 2023
दरअसल, राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कुछ दिन पहले ‘फोन पे’ कंपनी से जुड़े कुछ पोस्टर लगे पाए गए थे, जिनके माध्यम से प्रदेश सरकार पर वार किया गया था। वहीं भोपाल समेत कई जिलों में सीएम शिवराज के फोटो के साथ लगे इन पोस्टरों में लिखा- ’50 % लाओ, काम कराओ’। इसमें PhonePe का जिक्र भी किया गया है। हालांकि, ये अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये पोस्टर किसने लगाए हैं।
कांग्रेस के खिलाफ फोन पे कंपनी लेगी एक्शन
‘फोन पे’ कहा- उसके ब्रांड का पोस्टर में अवैधानिक तरीके से उपयोग किया गया है। हम किसी राजनीतिक अभियान का हिस्सा नहीं हैं। कंपनी की तरफ से ट्वीट में यह भी कहा गया कि उसके नाम और लोगो का इस तरह उपयोग बौद्धिक संपदा अधिकार का उल्लंघन है। कंपनी ने अपना लोगो इस्तेमाल किए जाने की स्थितियों में वैधानिक कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।
फोन पे कंपनी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस से आपत्तिजनक पोस्टर से क्यूआर कोड और नाम फौरन हटाने के लिए कहा है। क्योंकि, इनमें उनकी कंपनी का नाम दर्ज है। हालांकि, इन पोस्टरों में कांग्रेस का कहीं कोई जिक्र नहीं है। हालांकि, कांग्रेस ऐसे पोस्टर लगाने से पहले ही इनकार कर चुकी है।
#भोपाल: #कांग्रेस के खिलाफ फोन पे लेगी #लीगल_एक्शन, #मध्यप्रदेश_कांग्रेस से आपत्तिजनक पोस्टर हटाने की फोन पे ने की मांग, सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में लगाए गए थे आपत्तिजनक पोस्टर, हालांकि #कांग्रेस ऐसे पोस्टर लगाने से पहले ही कर चुकी है इनकार@INCMP @INCIndia @ChouhanShivraj… pic.twitter.com/WCuQ3p7xfn
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 28, 2023
ये भी पढ़ें: भोपाल में नहीं थम रहा पोस्टर वॉर : आज फोन पे की तर्ज पर लगे CM शिवराज के आपत्तिजनक पोस्टर, लिखा- 50% लाओ, काम करा