
साउथ अफ्रीका की एक सोने की खदान में अवैध रूप से काम कर रहे 100 से ज्यादा मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खदान में दो महीने से 400 से अधिक मजदूर फंसे हुए थे। यह सभी मजदूर अवैध तरीके से सोने की खुदाई करने के लिए खदान में उतरे थे।
भूख और प्यास ने ली जान
खदान में फंसे मजदूरों की मौत भूख और प्यास की वजह से हुई। रेस्क्यू टीम ने अब तक 13 शव बरामद कर लिए हैं। कई मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, लेकिन अंदर फंसे बाकी मजदूरों को बचाने के प्रयास जारी हैं। रेस्क्यू टीम को मजदूरों के पास से एक सेलफोन मिला, जिसमें दो वीडियो रिकॉर्ड किए गए थे। इन वीडियो में दर्जनों शव पॉलीथीन में लिपटे हुए दिख रहे हैं, जो खदान की स्थिति की भयावहता को बयां करते हैं।
पुलिस की कार्रवाई बनी मजदूरों के फंसने की वजह
सामाजिक संगठन माइनिंग अफेक्टेड कम्युनिटीज यूनाइटेड इन एक्शन (MACUA) ने खुलासा किया है कि यह खदान पहले से ही पुलिस की निगरानी में थी। पिछले साल नवंबर में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खदान को सील करने की कोशिश की थी। मजदूरों को बाहर निकलने को कहा गया था, लेकिन गिरफ्तारी के डर से मजदूरों ने बाहर आने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने खदान में जाने और बाहर निकलने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रस्सियां और पुली हटा दी थीं। इसी वजह से मजदूर खदान में फंसे रह गए और उनकी हालत खराब होती चली गई।
स्पेशल माइनिंग रेस्क्यू टीम तैनात
खदान से मजदूरों को निकालने के लिए स्पेशल माइनिंग रेस्क्यू टीम को तैनात किया गया है। टीम ने एक विशेष पिंजरा तैयार किया है, जिसे खदान के भीतर तीन किलोमीटर गहराई तक उतारा जा रहा है। इसी पिंजरे की मदद से बचे हुए मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Sagar News : तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर, दो लोगों की मौत
One Comment