भोपालमध्य प्रदेश

घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए खुशखबरी : बड़े तालाब की लहरों में फिर लौटा ‘लेक प्रिंसेस’, महीने भर में क्रूज हुआ दुरुस्त

भोपाल। राजधानी के बड़े तालाब में लहरों की सैर कराने के लिए क्रूज ‘लेक प्रिंसेस’ आज फिर से तैयार हो गया है। वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर एक बार फिर से भोपाल की शान बड़े तालाब की लोगों को सैर कराने के लिए शुरू हो गया है। बता दें कि 22 अगस्त को भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण क्रूज आधा पानी में डूब गया था। इसे 12 टेक्नीशियन की टीम ने करीब 30 दिन में तैयार किया है।

बड़े तालाब में क्रूज की सैर फिर शुरू।

22 अगस्त को तेज हवाओं से आधा डूबा था क्रूज

दरअसल, राजधानी में 22-23 अगस्त को हुई मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के कारण क्रूज आधा पानी में डूब गया था। इसके डूबने का वीडियो आप सभी लोगों ने देखा था। भोपाल में 24 घंटे में ही 6 इंच से ज्यादा पानी गिरा था। समंदर में जहाज की तरह भोपाल की झील में 25 साल में पहली बार इस तरह की लहरें उठी थीं। क्रूज एक्सपर्ट ने बताया कि यह बारिश बंगाल की खाड़ी से आए डिप्रेशन सिस्टम के कारण हुई थी।

22 अगस्त की सुबह क्रूज आधा डूब गया था।

10 फीट से भी ऊंची उठी थी लहरें

बड़े तालाब में उठने वाली लहरें 10 फीट से भी ऊंची थी। यही लहरें बोट क्लब में खड़ी बोट्स को भी बहा ले गईं और क्रूज के अंदर भी पानी भरना शुरू हो गया। लगातार उठने वाली लहरों के कारण पानी भरता गया और क्रूज एक तरफ से आधा डूब गया।

12 टेक्नीशियन की टीम ने किया तैयार

17 टन वजनी क्रूज लेक प्रिंसेस को निकालने के लिए हैदराबाद और कोच्चि से इंजीनियरों की टीम भोपाल बुलाई गई। विशाखापट्टनम से मंगवाए गए सेल्वेजिंग बैलून के सहारे क्रूज को बाहर निकाला गया। क्रूज को पानी से बाहर निकालने के बाद टीम ने अंदर-बाहर से इसका मुआयना कर नुकसान का आकलन किया।

क्रूज को सुधारने के लिए 12 टेक्नीशियन की टीम को करीब 30 दिन का समय लगा। साथ ही इसकी मरम्मत पर कुल 25 लाख रुपए खर्च हुए। पर्यटन निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया एवं एस विश्वनाथन की उपस्थिति में इसे शुरू किया गया।

10 साल पहले खरीदा था ‘लेक प्रिंसेस’

बता दें कि ‘लेक प्रिंसेस’ को पर्यटन विभाग ने 10 साल पहले खरीदा था। इसके खरीदने में 70 लाख रुपए खर्च किए गए थे। ये क्रूज दो मंजिल का है। पहली मंजिल जनरल कैटेगरी की है, इसमें 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। वहीं क्रूज के निचले हिस्से में एसी रूम है। इसमें 20 से 30 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

ये भी पढ़ें: भोपाल : क्रूज ‘लेक प्रिंसेस’ को बड़े तालाब से निकाला बाहर, हैदराबाद और कोच्चि के इंजीनियर करेंगे रिपेयर

ये भी पढ़ें: राजधानी भोपाल में बारिश बनी आफत… कई इलाकों में बिजली गुल, घरों में भरा पानी; बड़े तालाब में क्रूज डूबा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button