
मुंबई। हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस शनिवार कुछ खास होने जा रहा है, क्योंकि होस्ट कपिल शर्मा अपनी फिल्म ‘ज्विगेटो’ को प्रमोट करने खास मेहमान के रूप में नजर आएंगे। उनके साथ फिल्म की निर्देशक नंदिता दास और को-एक्टर शहाना गोस्वामी भी शामिल होंगी।
हंसी के हंगामे को दोगुना करते हुए, राजीव ठाकुर होस्ट की जगह दिखाई देंगे और अपने दोस्त और को- एक्टर कपिल शर्मा से सवाल करेंगे। ‘ज्विगेटो’ को इसकी सादगी और मौलिकता के कारण दुनिया भर में अधिकांश अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में बहुत पसंद किया गया है। इस फिल्म के लिए झारखंड का लहजा सीखने के लिए कपिल शर्मा अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आए और लिखे गए किरदार के साथ न्याय किया। नंदिता दास ने कहा, फिल्म में कपिल एक नए अवतार में नजर आएंगे, जो अपने सामान्य पंजाबी लहजे की तुलना में झारखंड के लहजे में बोलेंगे। मैं शुरू में उनके झारखंड के लहजे को लेकर चिंतित थी। मैंने उन्हें उनके लहजे को पंजाबी में बदलने का विकल्प भी दिया था, लेकिन उन्होंने तुरंत इस प्रस्ताव को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि वो केवल तय किए गए लहजे में ही डायलॉग बोलेंगे। वो डायलॉग डिलीवरी के मूल रूप में उसका महत्व जानते थे और बड़ी खूबसूरती से झारखंड के लहजे को अपनाकर अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल आए।