ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

नर्मदापुरम: सूदखोरों की प्रताड़ना से युवक ने की आत्महत्या, भाजपा नेता के बेटे समेत 8 पर FIR दर्ज

नर्मदापुरम में सूदखोरों के दबाव से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। रविवार को यशराज होटल के एक कमरे में उसका शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक के पास से तीन पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने आठ लोगों के नाम लिखे और ऑनलाइन सट्टे का जिक्र किया। इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता के बेटे समेत आठ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

सुसाइड नोट में 8 लोगों पर लगाए आरोप

थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि सुसाइड नोट और मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे के बेटे विक्की शिवहरे, आकाश मोबाइल, युवा नेता राकेश रघुवंशी, विवेक ठाकुर, भैय्यू सराठे, ऋषि सराठे, नितिन मालवीय और सौरभ शर्मा को आरोपी बनाया है। इनमें से विक्की शिवहरे, ऋषि सराठे और राकेश रघुवंशी शहर के चर्चित नाम हैं। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। आरोपियों की भूमिका की पूरी जानकारी जांच और गिरफ्तारी के बाद स्पष्ट होगी।

होटल में रात भर रहा, सुबह मिला शव

जानकारी के मुताबिक, मृतक अमित दीवान मोबाइल शॉप पर काम करता था। उसने शनिवार दोपहर यशराज होटल में एक कमरा बुक किया और रातभर वहीं रुका। जब अगले दिन सुबह चेकआउट का समय हुआ और वह बाहर नहीं आया। होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

करीब आधे घंटे बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, तो होटल मैनेजर ने मास्टर चाबी से दरवाजा खोला। अंदर जाने पर देखा कि अमित खिड़की के पास फांसी के फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया गया।

परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

मृतक के परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए अमित का शव मीनाक्षी चौक पर रखकर चक्काजाम कर दिया। उनकी मांग थी कि सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम लिखे गए हैं, उन पर तुरंत कार्रवाई की जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए। कई घंटे चले इस प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजनों ने जाम हटाया। शाम को अमित का अंतिम संस्कार किया गया।

भाजपा नेता ने बेटे को बताया निर्दोष

पूर्व विधायक प्रतिनिधि और भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे ने अपने बेटे विक्की शिवहरे पर लगे आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि विक्की और उनका छोटा बेटा मोबाइल की दुकान चलाते हैं। विक्की इस समय प्रयागराज गया हुआ है।

उन्होंने दावा किया कि मृतक अमित दीवान ने उनके बेटे से दो लाख रुपए उधार मांगे थे, लेकिन खराब आर्थिक स्थिति के कारण विक्की ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बावजूद अमित बार-बार पैसे मांग रहा था। शिवहरे ने कहा कि उनके बेटे पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।

सुसाइड नोट में ऑनलाइन सट्टे का खुलासा

अमित ने अपने सुसाइड नोट में ऑनलाइन सट्टे और बढ़ते कर्ज का जिक्र किया। उसने लिखा, ‘ये लोग ऑनलाइन सट्टा खिलाते हैं, पुलिस और प्रशासन कोई सुनवाई नहीं करता। हर जगह सट्टा चल रहा है। एक बार खेलने के बाद ये लोग परेशान करने लगते हैं। होशंगाबाद में भी दो लोग इसी कारण मरे-अमित उपाध्याय और एक और व्यक्ति। अब मेरी बारी है। नेता इनका समर्थन करते हैं। मुख्यमंत्री 3 तारीख को आ रहे हैं, लेकिन ये शहर अभी भी शराब मुक्त नहीं है। मैं जीना चाहता था, लेकिन ये लोग बार-बार पैसे मांग रहे हैं। मैंने पहले ही बहुत कुछ चुका दिया है। सॉरी दीदी।’

पुलिस जांच जारी, आरोपियों की तलाश में छापेमारी

इसके अलावा, पुलिस को अमित के पास से एक और पर्ची भी मिली, जिसमें उसने लिखा था कि उसके चेक उसके दोस्त नीरज महाराज के पास हैं। उसने यह भी बताया कि उसने 50 हजार रुपए तरुण शर्मा को नकद दिए थे और अभी तक ईएमआई चुका रहा था। अमित ने कई लोगों के नाम लिखकर यह भी बताया कि उसने उन्हें पैसे चुका दिए थे, फिर भी वे उसे लगातार परेशान कर रहे थे।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button