
मप्र में ईओडब्ल्यू की लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच उज्जैन EOW की टीम ने कन्नौद के पास डोकाकुई में सहकारी समिति प्रबंधक प्रबंधक के 3 ठिकानों पर कार्रवाई की। EOW की टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिसमें करोड़ों की बेनामी संपत्ति होने का अनुमान हैं।
ये भी पढ़ें: नरसिंहपुर में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई: बीआरसी हरिओम पाठक को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा
फर्जी पैन कार्ड और वोटर आईडी बरामद
देवास जिले में स्थित कन्नौद के डोकाकुई में मंगलवार सुबह ईओडब्ल्यू की टीम पहुंची और कार्रवाई शुरू की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 8 हजार रुपए मासिक वेतन पाने वाले सहकारी समिति प्रबंधक गोविंद बागवान के पास करोड़ों की जमीन और संपत्ति की जानकारी मिली है। फर्जी पैन कार्ड और वोटर आईडी बरामद हुए हैं। फिलहाल ईओडब्ल्यू की टीम कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें: मंडला में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई: श्रम अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
पैसे हड़पने पर जेल में बंद था आरोपी
जानकारी के अनुसार आरोपी ने काली कमाई छिपाने के लिए अपने दोनों बेटों की वल्दियत ही बदल दी है। बताया जाता है कि आरोपी गोविंद बागवान पहले भी किसानों के नाम पर फर्जी लोन बताकर उनके लोन माफी करवा कर उनका पैसा हड़प चुका है। जिस पर कन्नौद पुलिस थाने पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी और गोविंद बागवान जेल में भी बंद रहा था।