अन्यखेलताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पीपुल्स ग्रुप ने तीनों दिव्यांग एथलीटों का किया सम्मान, छात्रवृत्ति की घोषणा

भोपाल। स्पेशल ओलिंपिक एक वैश्विक समावेशी आंदोलन है, जिसमें बौद्धिक विकलांग लोगों के खिलाफ भेदभाव को समाप्त करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए दुनियाभर में रोजाना खेल, स्वास्थ्य, शिक्षा और नेतृत्व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कुल 177 दिव्यांग एथलीट चुने गए हैं, इनमें से 3 मध्यप्रदेश के हैं। इन तीन दिव्यांग एथलीटों को समान अवसर सुनिश्चित कराने के लिए पीपुल्स कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, पीपुल्स यूनिवर्सिटी ने इनका सम्मान किया।

इस मौके पर पीपुल्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक रोहित पंडित और पीपुल्स ग्रुप की ट्रस्टी नेहा विजयवर्गीय ने विश्वविद्यालयों में विशेष ओलिंपक छात्रों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति की भी घोषणा की। करुणा और समावेशिता का यह कार्य सभी क्षमताओं वाले व्यक्तियों का समर्थन देने और उन्हें सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे वे अपने सपनों को पूरा कर सकें और वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना सके।

संबंधित खबरें...

Back to top button