
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लव जिहाद का मामला दर्ज किया है। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने अपना असली नाम छिपाकर उससे दोस्ती कर उसके साथ संबंध बनाए। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चार साल पहले हुई थी दोस्ती
थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि, खजराना थाना क्षेत्र में पीड़िता द्वारा इलाके में रहने वाले मोहम्मद फैजान खान पिता फरीद खान निवासी हारून कॉलोनी के खिलाफ एक उदिता द्वारा आवेदन दिया गया। जिसके मुताबिक, उसकी पहचान चार साल पहले कोचिंग क्लास में मोहम्मद फैजान से हुई थी। दोनों में गहरी दोस्ती हो गई, लेकिन पीड़िता को यह नहीं मालूम था कि मोहम्मद फैजान उसे अपने जाल में फंसा रहा है।
मुस्लिम धर्म अपनाने का बना रहा था दबाव
कुछ समय बाद मोहम्मद फैजान ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया और बहला-फुसला कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं। जिसके बाद आरोपी फैजान पीड़िता को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए लगातार मजबूर कर रहा था। फैजान ने कई बार पीड़िता के साथ धर्म परिवर्तन करवाने के लिए मारपीट भी की। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।