ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal Crime News : चरित्र संदेह में पत्नी की बेरहमी से गला घोंटकर की हत्या, अधजली लाश को खंती में दफनाया

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में चरित्र संदेह के चलते पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और बाद में उसके शव को जलाने की कोशिश की। जब लाश पूरी नहीं जली तो आरोपी ने खंती में ही उसके शव को गाड़ दिया। पुलिस ने अरवलिया खंती से महिला का अधजला शव खोदकर बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

गुमराह करने के बाद जुर्म कबूला

जानकारी के मुताबिक, सानिया खान (22 वर्षीय) 21 मई को लापता हो गई थी। 22 मई को निशातपुरा थाने में महिला की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। पति नदीमउद्दीन उर्फ मुन्ना भी गायब हो गया था। मुखबिर की सूचना मिलने पर आरोपी नदीम को हिरासत में लिया गया। फिर उससे पूछताछ की गई। पहले को उसने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने के बाद उसने शनिवार (1 जून) को पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया।

इस पूरी घटना पर एसपी ग्रामीण प्रमोद कुमार सिन्हा का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस ने मौके से मिले अवशेषों को डीएनए के लिए भेज दिया है।

चरित्र संदेह में कई बार मारपीट की

परिजनों ने बताया कि आरोपी नदीम सनकी था। वह आए दिन सानिया को घर से बाहर निकाल दिया करता था। चरित्र संदेह के चलते कई बार नदीम पत्नी के साथ मारपीट भी कर चुका है। ईंटखेड़ी की एसडीओपी मंजू चौहान ने बताया कि आरोपी से फिलहाल पूछताछ जारी है।

मां की मौत के बाद नानी ने सानिया की परवरिश की

महिला के परिजनों के मुताबिक, 12 साल पहले ही सानिया की मां का निधन हो गया। उसके पिता वसीम खान अपनी दूसरी बेटी के साथ रहते हैं। ऐसे में सानिया का पालन-पोषण उनकी नानी ने किया। उसका निकाह 2020 में लॉक डाउन के दौरान परेवाखेड़ा में रहने वाले ऑटो चालक नदीम से हुआ था। बताया जा रहा है कि शादी के वक्त दहेज में जरूरत का लगभग सभी सामान दिया गया था। इसके बाद भी नदीम ने शादी के कुछ दिन बाद ही गाड़ी की मांग करना शुरू कर दिया था।

ये भी पढ़ें- मुंबई के Taj Mahal Hotel में आराम से सोता है कुत्ता… बेजुबानों के लिए Ratan Tata का प्यार

संबंधित खबरें...

Back to top button